PBKS Retention List: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इन दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स, शिखर धवन की टीम से हो सकती है छुट्टी; यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि अगले सीजन से पूर्व मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें मौजूदा नियम के हिसाब से कोई टीम केवल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. चलिए देखते हैं कि ये चार खिलाड़ियों कौन हो सकते हैं जिन पर पंजाब किंग्स IPL 2025 में रिटेन का दांव खेल सकती है. चूंकि शिखर धवन ने रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं, इसलिए शिखर धवन के भविष्य को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.

पंजाब किंग्स (Photo Credits: IPL/Twitter)

IPL 2025 PBKS Retention List: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पंजाब किंग्स ने सीजन की शुरुआत जीत से की थी, लेकिन उसके बाद टीम के प्रदर्शन में हर बार की तरह उतार-चढ़ाव नजर आए. टीम के कप्तान शिखर धवन बीच सीजन में चोटिल होने की वजह से बाकी मैच नहीं खेल पाए. ऐसे में सैम करन ने टीम की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन कप्तान बदलने के बाद भी पंजाब किंग्स की टीम 14 मुकाबलों में से महज पांच मैच जीत पाई. ICC T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे; देखें आकंड़े

बता दें कि अगले सीजन से पूर्व मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें मौजूदा नियम के हिसाब से कोई टीम केवल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. चलिए देखते हैं कि ये चार खिलाड़ियों कौन हो सकते हैं जिन पर पंजाब किंग्स IPL 2025 में रिटेन का दांव खेल सकती है. चूंकि शिखर धवन ने रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं, इसलिए शिखर धवन के भविष्य को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.

सैम करन: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस सीजन में केवल 5 मैच खेले. 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद सैम करन को टीम की कप्तानी सौंपी गई. हालांकि सैम करन के कप्तान रहते पंजाब 9 मैचों में केवल तीन जीत दर्ज कर पाई, लेकिन वो युवा कप्तान हैं और पंजाब किंग्स जरूर सैम करन को फ्यूचर कैप्टन के रूप में देख रही होगी. इस सीजन में सैम करन ने 13 मैचों में 270 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी चटकाए. सैम करन अभी एक सीजन में खेलने के लिए 18.5 करोड़ रुपये लेते हैं.

अर्शदीप सिंह: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साल 2019 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं और आईपीएल में हमेशा इस टीम के लिए खेले हैं. अर्शदीप सिंह अब पंजाब किंग्स फ्रैंचाइज़ी के मेन और स्टार गेंदबाज बन चुके हैं. इस सीजन में अर्शदीप सिंह ने 14 मैचों में 19 विकेट लिए और टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज जो नई गेंद से घातक स्विंग करवाता हो और डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर कर सकता हो. पंजाब किंग्स भला ऐसे विकेट टेकिंग गेंदबाज को क्यों ही रिलीज करना चाहेगी. फिलहाल अर्शदीप सिंह एक सीजन खेलने के लिए 4 करोड़ रुपये लेते हैं.

शशांक सिंह: शशांक सिंह ने इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं. शशांक को फेम तब मिला जब उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेली थी. उसके बाद शशांक सिंह का बल्ला ऐसा चला कि वो पंजाब किंग्स के नए स्टार बनकर उभरे. शशांक सिंह के पास फॉर्म है और बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर वो पंजाब के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं. शशांक सिंह को अभी एक सीजन खेलने के लिए 20 लाख रुपये मिलते हैं. आगामी मेगा ऑक्शन से पहले शशांक सिंह को पंजाब किंग्स रिटेन कर सकती हैं.

जितेश शर्मा: विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा साल 2022 से पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं और टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं. जितेश शर्मा की वजह से जॉनी बेयरस्टो एक रेगुलर फील्डर की तरह मैदान में नजर आते हैं. जितेश शर्मा हालांकि पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं. जितेश शर्मा इस सीजन में पंजाब किंग्स के उपकप्तान रहे, जो संकेत है कि फ्रैंचाइज़ी लंबे समय के लिए उनमें अपना समय इन्वेस्ट करना चाहती है. जितेश को फिलहाल एक सीजन खेलने के लिए 20 लाख रुपये मिलते हैं.

Share Now

\