PBKS Beat KKR, IPL 2024 42th Match: कोलकाता में जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह का विस्फोटक प्रदर्शन, पंजाब किंग्स ने केकेआर को 8 विकेट से चटाई धूल

हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने यहां शुक्रवार को ईडेन गार्डेंस के ऐतिहासिक मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रनों का लक्ष्य हासिल कर आईपीएल के इतिहास में सफल रन चेज का नया रिकॉर्ड बना दिया.

जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने यहां शुक्रवार को ईडेन गार्डेंस के ऐतिहासिक मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रनों का लक्ष्य हासिल कर आईपीएल के इतिहास में सफल रन चेज का नया रिकॉर्ड बना दिया. IPL 2024, Orange And Purple Cap Updates: जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 261 रन बनाये जो उस समय पहाड़ सा स्कोर लग रहा था. औपनर फिल सॉल्ट ने 75 रन (37 गेंद, छह छक्के, छह चौके) और सुनील नारायण ने 71 रन (32 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) बनाये और पहले विकेट के लिए मात्र 10.2 ओवर में 138 रन की साझेदारी की. वेंकटेश अय्यर (23 गेंद में 39 रन), श्रेयस अय्यर (10 गेंद में 28 रन) और आंद्रे रसेल (12 गेंद में 24 रन) ने भी तेज खेलते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया.

लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के इरादे कुछ और ही थे. उसने 18.4 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 262 रन बनाकर पहाड़ को बौना साबित कर दिया.

आईपीएल में सफल रन चेज का पिछला रिकॉर्ड 27 सितंबर 2020 को राजस्थान रॉयल्स ने बनाया था. उसने शारजाह में हुए मैच में किंग्स इलेवेन पंजाब के 223/2 के जवाब में 19.3 ओवर में 226/6 बनाये थे.

पंजाब किंग्स के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद पर नाबाद 108 रन बनाये. उन्होंने नौ छक्के और आठ चौके लगाये. शशांक सिंह ने 28 गेंद में नाबाद 68 रन बनाये. उन्होंने भी आठ छक्के और दो चौके लगाये. बेयरस्टो ने प्रभसिमरन सिंह (20 गेंद में 54) के साथ पहले विकेट के लिए छह ओवर में 93 रन जोड़े.

सुनील नारायण को छोड़कर कोलकाता के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. नारायण ने चार ओवर में 24 रन देकर रिली रोसो (26) का विकेट लिया. उन्होंने प्रभसिमरन को रन आउट भी किया. केकेआर की पारी में अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए जबकि सैम करन, हर्शल पटेल और राहुल चाहर के खाते में एक-एक विकेट आये.

Share Now

\