भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले कहा था अगर कंगारू खिलाड़ी उनके उपर छींटाकशी नहीं करेंगे तो वो भी किसी खिलाड़ी के उपर छींटाकशी नहीं करेंगे. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने ट्वीट किया था, 'मैं विराट के सेंड-ऑफ ना देखने का इंतजार करूंगा.' और अब तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान पर जुबानी जंग की शुरुआत कर दी है. पैट कमिंस ने फेयरफैक्स मीडिया से कहा, ‘मैंने उसे मीडिया से ऐसी बातें करते हुए सुना है कि वह छींटाकशी नहीं करेगा लेकिन वह ऐसा नहीं करता है तो मुझे हैरानी होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान की छींटाकशी के लिए उनके खिलाड़ियों को तैयार रहना चाहिए.
भारतीय टीम पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया में है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं. दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से होगी. 21 नवंबर को पहला मैच खेला जाएगा.भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने का सबसे सुनहरा मौका है. ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं. यह भी पढ़ें- विराट कोहली को प्रशासकों की समिति (COA) ने लगाई फटकार, कप्तान को दिन-प्रतिदिन विवादित बयान देना पड़ा महंगा
भारतीय कप्तान विराट कोहली पर जैसे विपक्षीय खिलाड़ी बार-बार जुबानी हमला बोल रहे हैं, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की भारतीय कप्तान इसका जवाब कैसे देते हैं. ज्ञात हो की भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों देश-विदेश में अपने आक्रामक स्वभाव के लिए आलोचनाएं झेल रहे हैं. ऐसे में उनका एक भी विवादस्पद बयान सुर्खियों में आ सकता है.