Pat Cummins Joins 300 Test Wicket Club: पैट कमिंस बने टेस्ट में 300 विकेट पूरे करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 18.1 ओवर में 28 रन देकर 6 विकेट झटके और कगिसो रबाडा को आउट कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

पैट कमिंस(Photo credit: X @ICC)

Pat Cummins Joins 300 Test Wicket Club:  ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship 2025) के दूसरे दिन गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट अपने नाम कर लिए. टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले पैट कमिंस आठवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं. साउथ अफ्रीकी कगिसो रबाडा को आउट कर कमिंस ने यह यादगार उपलब्धि अपने नाम की.

कमिंस ने 18.1 ओवर में महज 28 रन देकर छह विकेट लिए. उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 138 पर समेट सकी और पहली पारी में बनाए 212 रन के आधार पर 74 रन की लीड ले सकी. मौजूदा टेस्ट पैट कमिंस के करियर का 68वां मैच है. अब तक 126 पारियों में वह 300 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 14 बार वह पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं. 23 रन देकर छह विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के कुल आठवें और छठे तेज गेंदबाज हैं. यह भी पढ़े: San Francisco’s Victory in MLC 2025: लीग के अब तक के सबसे बड़े स्कोर के साथ सैन फ्रांसिस्को ने दर्ज की धमाकेदार जीत

आठ में शेन वॉर्न और नाथन लियोन स्पिनर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में शेन वॉर्न (145 मैच 708 विकेट), ग्लेन मैक्ग्रा (124 मैच 563 विकेट), नाथ लियोन (137 मैच 553 विकेट), मिचेल स्टार्क (97 मैच 384 विकेट), डेनिस लिली (70 मैच 355 विकेट), मिचेल जॉनसन (73 मैच 313 विकेट), पैट कमिंस (68 मैच 300 विकेट) हैं. कमिंस महज 32 साल के हैं. वह अगले तीन-चार साल खेल सकते हैं. ऐसे में उनके पास 500 टेस्ट विकेट लेने का मौका है. कमिंस निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं और 68 टेस्ट की 99 पारियों में तीन अर्धशतक लगाते हुए 1461 रन बना चुके हैं.अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीता चुके कमिंस के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जीतने का भी मौका है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Adelaide Weather & Pitch Report: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बारिश डालेगी विघ्न या खिलाड़ी मचाएंगे तांडव? जानिए एडीलेड का मौसम और पिच रिपोर्ट

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Preview: एडिलेड टेस्ट में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs England, 3rd Test Day 2 Video Highlights: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मचाई तबाही, इंग्लैंड ने बनाए 213 रन, यहां देखें हाइलाइट्स

\