नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपनी आत्मकथा 'गेम चैंजर' (Game Changer) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने है. इस किताब के जरिए उनके बीते हुए क्रिकेट करियर को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अपनी आत्मकथा 'गेम चैंजर' में अफरीदी ने एक और बड़ा खुलसा किया है. अफरीदी ने किताब में लिखा है कि उन्होंने अपना सबसे तेज शतक सचिन तेंदुलकर के बैट से जड़ा था.
पाकिस्तान के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने साल 1996 में 37 गेंदों पर शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय इंटरनैशनल में वनडे की फास्टेस्ट सेंचुरी बनाई थी. शाहिद ने अपनी किताब में लिखा कि उन्होंने यह कारनामा 'गॉड ऑफ क्रिकेट' के नाम से पहचाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बल्ले से किया था.
यह भी पढ़े- शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट प्लेयर मगर दे डाली ये बड़ी सलाह
अफरीदी ने किताब में लिखा “.. लेकिन आप सोचिए कि वकार ने उस बैट को सियालकोट ले जाने से पहले क्या किया? उन्होंने वह बल्ला मुझे दिया और मैंने उससे बल्लेबाजी की. नैरोबी में जो पहला शतक मैंने जड़ा, वह सचिन के बल्ले से बनाया.' दरअसल सचिन ने वकार यूनुस को अपना बैट दिया था, जिससे यूनुस सियालकोट में उसी तरह का एक और बैट बनवा दें.
बताई सही उम्र-
इसके अलावा पूर्व कप्तान ने आगे किताब में एक और खुलासा किया. अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में कहा है कि आधिकारिक दस्तावेजों में उनकी गलत उम्र दर्ज है. अफरीदी ने अपनी सही उम्र भी बताई और लिखा की वह उस समय 16 साल के नहीं बल्कि 21 साल के थे. अफरीदी ने अपनी आत्मकथा मे लिखा है कि वह 1975 में जन्में थे ना कि 1980 में. अफरीदी ने 1996 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था तब उनकी उम्र 16 साल की बताई गई थी.
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने इस किताब में कई मुद्दों पर दिल खोलकर बात की है. इस आत्मकथा को टीवी एंकर और प्रसारणकर्ता वजाहत एस खान ने लिखा है. उन्होंने अफरीदी के करियर के अलावा इस आलराउंडर के करियर से जुड़े सभी प्रकरणों और विवादों को भी किताब में जगह दी है. पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक अफरीदी ने अप्रैल 2016 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने 20 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है.