Pakistan Women vs Sri Lanka Women, 2nd Match Key Players To Watch: आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच अब कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, श्रीलंका की टीम को नौ मैचों में जीत हासिल हुई हैं. आकंड़ों से साफ जाहिर होता हैं कि दोनों टीमों में कांटे की टक्कर होती हैं.
Pakistan Women National Cricket Team vs Sri Lanka Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup 2024 2nd Match: 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) का आगाज आज से हो रहा हैं. टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान की कमान फातिमा सना (Fatima Sana) के हाथों में हैं. जबकि श्रीलंका की कप्तानी चमारी अथापत्थु (Chamari Athapaththu) करेंगी. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. Pakistan Women vs Sri Lanka Women, 2nd Match, Group A Pitch Report: शारजाह में बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या गेंदबाजों का होगा दबदबा, यहां पढ़ें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
पाकिस्तान को पिछले कुछ आईसीसी इवेंट में कई दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, श्रीलंका की टीम ने एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर जीत दर्ज की थी, जिससे श्रीलंका का आत्मविश्वास बढ़ा होगा. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और 23 रन से मैच हार गई. ओमैमा सोहेल पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने 33 रन बनाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की टीम आज के मुकाबले में श्रीलंका को हरा पाती हैं या नहीं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच अब कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, श्रीलंका की टीम को नौ मैचों में जीत हासिल हुई हैं. आकंड़ों से साफ जाहिर होता हैं कि दोनों टीमों में कांटे की टक्कर होती हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
मुनीबा अली सिद्दीकी: पाकिस्तान महिला टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज मुनीबा अली सिद्दीकी आज के मुकाबले में कोहराम मचा सकती है. टी20 क्रिकेट में मुनीबा अली सिद्दीकी पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन करती है. मुनीबा अली सिद्दीकी ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में 71 मैच में 1263 रन बना चुकी हैं.
निदा दार: पाकिस्तान की स्टार आलराउंडर निदा दार अपने प्रदर्शन से श्रीलंका के पसीनें छुड़ाने में सक्षम है. निदा दार अभी तक अपने करियर में 156 मैच खेल चुकी है. इस दौरान निदा दार ने 143 विकेट लिए हैं और 2021 रन बनाए हैं.
सादिया इकबाल: सादिया इकबाल पाकिस्तान महिला टीम की प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. सादिया इकबाल ने अभी तक अपने करियर में 43 मैच खेले हैं. इस दौरान सादिया इकबाल 56 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं. आज के मुकाबले में सादिया इकबाल कहर बरपा सकती हैं.
चमारी अथापथु: आज के मुकाबले में श्रीलंका को चमारी अथापथु से काफी उम्मीदें होंगी. चमारी अथापथु अपने करियर में 139 मैच खेले हैं. इस दौरान चमारी अथापथु के बल्ले से 3326 रन निकल चुके हैं. जबकि चमारी अथापथु ने 56 विकेट भी लिए हैं.
कवीशा दिलहारी: श्रीलंका के टीम की दिग्गज गेंदबाज कवीशा दिलहारी आज के मुकाबले में कोहराम मचा सकती हैं. कवीशा दिलहारी 62 मैच में 50 विकेट ले चुकी है. इस दौरान कवीशा दिलहारी ने 483 रन बनाए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पाकिस्तान: आलिया रियाज़, मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, गुल फ़िरोज़ा, ओमैमा सोहेल, सना फातिमा (कप्तान), तुबा हसन, सैयदा अरूब शाह, टी रुबाब, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.
श्रीलंका: हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिता मदावी, कविशा दिलहारी, विश्मी राजपक्षे, अमा कंचना, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला, चमारी अथापथु (कप्तान), इनोका राणावीरा.