Pakistan vs England 3rd Test 2024 Day 2 Preview: इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या कहर बनकर टूटेंगे पाकिस्तानी गेंदबाज? दूसरे दिन के खेल से पहले जानें मिनी बैटल, पिच रिपोर्ट, मौसम और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
ऐसे में मेजबान टीम की नजर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने 23 ओवरों में तीन विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की टीम अभी भी 194 रन पीछे हैं.
Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd Test Match Day 2 Preview: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज यानी 24 अक्टूबर गुरुवार से खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए 152 रन से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कर रहे हैं.
ऐसे में मेजबान टीम की नजर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने 23 ओवरों में तीन विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की टीम अभी भी 194 रन पीछे हैं. Pakistan vs England, 3rd Test Day 1 Full Highlights: पहले दिन स्पिनरों ने मचाया कोहराम, पाकिस्तान की पहली पारी लड़खड़ाई; यहां देखें पहले दिन का वीडियो हाइलाइट्स
हेड टू हेड आंकड़े (PAK vs ENG Head To Head Record):
पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम टेस्ट में अब तक 90 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 30 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 22 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसेक अलावा 39 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछली बार ये दोनों टीमें 2022 में भिड़ी थीं. तब इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी.
पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है. हालांकि शुरुवात ओवर में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती हैं. हालांकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनरों को मदद मिलने की संभवाना है. इसके अलावा दूसरे और तीसरे दिन के खेल से स्पिनर एक प्रमुख रोले निभा सकतें हैं. जीतने वाली टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती हैं. ताकि बोर्ड पर रन लगा सके. आंकड़ों के अनुसार, रावलपिंडी में पहली पारी का औसत कुल 341 है जबकि दूसरी पारी का औसत कुल 403 है. तीसरी पारी का औसत कुल 239 है जबकि चौथी पारी का औसत कुल 168 है. स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा कुल स्कोर 657/10 है, जो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.
मौसम का हाल
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में आज से खेला जा रहा हैं. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, 25 अक्टूबर को शहर का तापमान दिन में 30 डिग्री सेल्सियस और रात में 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं. दिन में आसमान आंशिक रूप से बादल नजर आ सकते हैं, लेकिन रात में मौसम साफ रहेगा. दिन में आर्द्रता 51% और रात में 74% रहेगी. पहले दिन दिन बारिश की संभावना केवल 3% है.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में मुख्य खिलाड़ी (Key Players): कप्तान बेन स्टोक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, अब्दुल्ला शफीक, कप्तान शान मसूद, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है, जिनपर सबकी निगाहें होगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान (Mini Battle): इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रुट और साजिद खानके बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. इसके अलावा बेन स्टोक्स और नोमान अली के बीच की टक्कर दिलचस्प होगी. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच कब से खेला जाएगा?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे टेस्ट मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.