Pakistan vs England 2nd Test 2024 Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, पाकिस्तान की दूसरी पारी 221 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड को जीत लिए 261 रन की जरूरत; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड
दूसरी पारी में 75 रनों की बढ़त लेकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 77 रन पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 59.2 ओवरों में 221 रन बनाकर सिमट गई. जिसके बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 297 रनों का लक्ष्य रखा.
Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 3 Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) की कमान शान मसूद (Shan Masood) के कंधें पर हैं. जबकि, इंग्लैंड (England) की अगुवाई बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 53 ओवरों में छह विकेट खोकर 239 रन बना लिए थे. Pakistan vs England 2nd Test 2024 Day 3 Scorecard: 291 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, बेन डकेत का शतक; साजिद खान ने चटकाए 7 विकेट
यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 11 ओवरों में दो विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की टीम जीत से महज 261 रन दूर हैं. जबकि, पाकिस्तान को सीरीज बराबरी करने के लिए आठ विकेट की जरूरत हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 11 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद ओली पोप और जो रूट ने मिलकर पारी को संभाला. ओली पोप नाबाद 21 रन और जो रूट नाबाद 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से साजिद खान और नोमान अली ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 19 रन के स्कोर पर टीम को दो बड़े झटके लगे. इसके बाद सईम अयूब और अपना पहला टेस्ट खेल रहे कामरान गुलाम ने मिलकर पारी को संभाला.
पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 123.3 ओवरों में 366 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से डेब्यूटेंट कामरान गुलाम ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान कामरान गुलाम ने 224 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 118 रन बनाए. कामरान गुलाम के अलावा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 77 रन बनाए.
इनके अलावा अब्दुल्ला शफीक 7 रन, शान मसूद 3 रन, सऊद शकील 4 रन, मोहम्मद रिजवान 41 रन, आगा सलमान 31 रन, आमेर जमाल 37 रन, साजिद खान 2 रन, नोमान अली 32 रन और जाहिद महमूद नाबाद 2 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम को जैक लीच ने पहली कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. जैक लीच के अलावा ब्रायडन कारसे को तीन विकेट मिले. जबकि, मैथ्यू पॉट्स ने दो और शोएब बशीर ने एक विकेट चटकाए.
जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम ने 67.2 ओवरों में छह विकेट खोकर 291 रन पर सिमट गई. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के टीम की शुरूआत शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 73 रन बोर्ड पर जड़ दिए. इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए. बेन डकेट के अलावा जो रूट ने 34 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने सबसे ज्यादा सात विकेट अपने नाम किए. साजिद खान के अलावा नोमान अली ने तीन विकेट लिए.
दूसरी पारी में 75 रनों की बढ़त लेकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 77 रन पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 59.2 ओवरों में 221 रन बनाकर सिमट गई. जिसके बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 297 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 63 रनों की शानदार पारी खेली. आगा सलमान के अलावा सऊद शकील ने 31 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. शोएब बशीर के अलावा जैक लीच को तीन विकेट मिले.