Pakistan vs England 1st Test: जो रूट के इतिहास रचने का सुनहरा मौका, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस मैजिकल आंकड़े को छूने के करीब; महज 27 रन बनाते ही बनाएंगे यह महारिकॉर्ड

हाल ही में पाकिस्तान की टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में करारी हार का समाना करना पड़ा था. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में पाकिस्तान ने अबतक कुल सात टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान पाकिस्तान को दो में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में 19.05 प्रतिशत और 16 अंक के साथ आठवें स्थान पर है.

Joe Root (Photo: England Cricket)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st Test Match: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला कल यानी 7 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है. पाकिस्तान के टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. जबकि इंग्लैंड की अगुवाई ओली पोप (Ollie Pope) करते नजर आएंगे. Pakistan vs England 1st Test 2024 Preview: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड को मिलेगी काटें की टक्कर, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

हाल ही में पाकिस्तान की टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में करारी हार का समाना करना पड़ा था. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में पाकिस्तान ने अबतक कुल सात टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान पाकिस्तान को दो में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में 19.05 प्रतिशत और 16 अंक के साथ आठवें स्थान पर है.

पाकिस्तान टीम हालिया समय में खराब दौर से गुजर रही है. दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम की नजरें इतिहास दोहराने पर होगी. साल 2022-23 में पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने मेजबान टीम को 3-0 से मात देकर सीरीज अपने नाम की थी. इस बार भी इंग्लैंड की टीम कुछ ऐसा ही करना चाहेंगी.

27 रन बनाते ही जो रूट हासिल करेंगे बड़ा मुकाम

दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. जो रूट इंग्लैंड के लिए इस टेस्ट सीरीज में भी वह एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में जो रूट एक ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब हैं. जो रूट को इतिहास में नाम दर्ज कराने के लिए केवल 27 रन की जरूरत हैं.

जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिल में 2019 से 2024 में अभी तक 58 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जो रूट ने 106 पारियों में सबसे ज्यादा 4973 रन ठोके हैं. इस दौरान जो रूट के बल्ले से 16 शतक और 20 अर्धशतक निकल चुके हैं.

27 रन और बनाते ही जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं. लेकिन जो रूट से मार्नस लाबुशेन 1000 रन पीछे हैं. ऐसे में जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने करियर में जितने रन बनाएंगे वो रिकॉर्ड काफी साल कायम रह सकता है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पाकिस्तान: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद.

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, मैच से यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Best Test Playing XI Of 2024: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यशस्वी जयसवाल समेत इन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग इलेवन ऑफ़ द इयर में मिला मौका

PAK vs SA 3rd ODI 2024 Mini Battle: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका आखिरी वनडे की मिनी बैटल में होगी जबरदस्त टक्कर, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख

PAK vs SA 3rd ODI 2024 Preview: जोहानसबर्ग में लाज बचाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान सूपड़ा साफ करने के इरादे से तैयार, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

\