Pakistan vs Bangladesh Test Series 2024: विदेशी सरजमीं पर इतनी बार बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा, शानदार प्रदर्शन की बदलौत विरोधी टीम को चटाई धूल

यह पहला मौका है, जब बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है. इसके साथ-साथ बांग्लादेश ने विदेश सरजमीं पर अपनी तीसरी टेस्ट सीरीज जीती है. इस बीच बांग्लादेश की विदेशों में सीरीज जीत पर एक नजर डालते हैं.

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo: Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम(Rawalpindi Cricket Stadium) खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में पाकिस्तान को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इतिहास रचते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया है. खास बात यह है की बांग्लादेश ने पाकिस्तान की टीम को उन्ही के घर में हराया है. Pakistan vs Bangladesh 2nd Test 2024 Day 5 Highlights: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धोया, हाइलाइट्स में देखें कैसा रहा मैच का आखिरी दिन

यह पहला मौका है, जब बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है. इसके साथ-साथ बांग्लादेश ने विदेश सरजमीं पर अपनी तीसरी टेस्ट सीरीज जीती है. इस बीच बांग्लादेश की विदेशों में सीरीज जीत पर एक नजर डालते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप की सीरीज

पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था. दिलचस्प रूप से रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी छह विकेट खोकर 448 रन पर घोषित की थी. इसके बाद बांग्लादेश ने पलटवार करते हुए मैच जीता था. वहीं, सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के 274 के जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 172 पर ढेर हो गई और जीत के लिए मिले 185 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने हासिल कर लिया.

जिम्बाब्वे में जीता इकलौता टेस्ट

साल 2021 में बांग्लादेश की टीम ने जिम्बाब्वे के दौरे पर इकलौता टेस्ट खेला था. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने 220 रन से जीत दर्ज की थी. हरारे में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहली पारी में 468 रन बनाए थे. बांग्लादेश की तरफ से महमूदुल्लाह ने नाबाद150 रनों की शानदार पारी खेली थीं. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन ही बना सकी. पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने वाली बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाकर पारी घोषित की. आखिर में जिम्बाब्वे अपनी दूसरी पारी में महज 256 रन ही बना सकी.

वेस्टइंडीज में पहली बार जीती कोई सीरीज

बांग्लादेश ने पहली बार विदेशी सरजमीं में कोई टेस्ट सीरीज 2009 में जीती थी. मशरफे मुर्तजा की अगुवाई में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था. पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 95 रन से जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने शानदार शतकीय पारी खेली थीं. ग्रेनेडा में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में जीत के लिए 215 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने आसानी से हासिल कर लिया था.

बांग्लादेश ने इन देशों में ड्रॉ पर खत्म की सीरीज

बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने विदेशी सरजमीं पर खेलते हुए 3 सीरीज ड्रॉ पर भी खत्म की हैं. साल 2013 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे, साल 2017 में श्रीलंका और साल 2021-22 में न्यूजीलैंड में सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर सीरीज समाप्त की थीं.

Share Now

\