Pakistan vs Australia ODI Series 2019: पाकिस्तान के साथ संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. सभी को उम्मीद थी कि स्टीवन स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वार्नर (David Warner) प्रतिबंध समाप्त होने के बाद टीम में लौटेंगे, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों को टीम में जगह नहीं दी है. इन दोनों पर बीते साल बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण एक-एक साल का प्रतिबंध लगा था जो इस साल 28 मार्च को समाप्त हो रहा है.
वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने सीए के चयनकर्ता ट्रेवर होंस के हवाले से लिखा है, "इन दोनों का प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो रहा है. यह दोनों कोहनी में लगी चोट से उबर रहे हैं. हमारी इस बात पर सहमति बनी है कि इन दोनों को 23 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने दिया जाए." इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क को भी शामिल नहीं किया गया. स्टार्क भी चोट से जूझ रहे हैं. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 मार्च से शारजाह में हो रही है.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: जानिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का टाइम टेबल और पूरा शेड्यूल
टीम इस प्रकार है: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन टर्नर, झाए रिचर्डसन, उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस, नाथन लॉयन, नाथन कल्टर नाइल, एडम जाम्पा.