श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों में कम से कम 290 लोगों की मौत हो गई और 470 लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में 24 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 30 अप्रैल से पाकिस्तान के साथ होने वाले अंडर-19 क्रिकेट दौरे को रद्द कर दिया है.
बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम 30 अप्रैल को कोलंबो के लिये रवाना होने वाली थी, और इस टूर्नामेंट का पहला मैच दोनों टीमों के बीच गाले में तीन मई को खेला जाना था. हालांकि गत सप्ताह हुये आतंकवादी हमलों के कारण अब दौरे को रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि पाकिस्तान अंडर-19 टीम को गाले और हंबनतोता में श्रीलंकाई टीम के साथ इस दौरे पर दो चार दिवसीय मैच और तीन एकदिवसीय मैच खेलने थे. रोहेल नाजिर की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम कराची में इस दौरे के लिये पिछले पांच दिनों से तैयारी कर रही थी.
गौरतलब हो कि श्रीलंका में यह धमाके ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी गिरजाघर, पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो के सेंट सेबेस्टियन गिरजाघर और बट्टिकलोवा के जियोन चर्च में हुए. वहीं, कोलंबो के तीन फाइव स्टार होटलों- शांगरी ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी को भी निशाना बनाया गया. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना आतंकवादी धमाकों की जांच के लिए 24 घंटों के भीतर एक विशेष जांच समिति का गठन करेंगे. इन धमाकों के पीछे 'नेशनल तौहिद जमात' आतंकी संगठन का हाथ बताया जा रहा है.