Pakistan T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने ICC को प्रारंभिक टीम सौपीं, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को मिला मौका; मोहम्मद रिजवान बाहर

पाकिस्तान की 20 सदस्यीय विश्व कप टीम में शादाब, मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद, उस्मान तारिक और माज सदाकत के रूप में पांच स्पिनर हैं. इसमें स्पिनर सूफियान मुकीम और तेज गेंदबाज अहमद दानियाल को शामिल नहीं किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तीन सदस्यीय चयन समिति में आकिब जावेद, आमीन डार और असद शामिल हैं.

pakistan cricket team(Photo : X)

Pakistan Announce Squad For T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के शेड्यूल का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा. वहीं 8 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बार 2026 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. टूर्नामेंट का का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है. इस 'महाकुंभ' में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. इटली की टी पहली बार ये टूर्नामेंट खेलेगी. सभी टीमों को 5-5 के ग्रुप (ग्रुप-A, B, C, D) में बांटा गया है. भारत के ग्रुप-A में पाकिस्तान के अलावा नामीबिया, अमेरिका (USA)और नीदरलैंड होंगे. पहले दिन यानी 7 फरवरी को 3 मुकाबले खेले जाएंगे. यह भी पढ़ें: Australia vs England 5th Test Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, जो रूट और हैरी ब्रूक ने लगाए अर्धशतक; यहां देखें स्कोरकार्ड

पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और स्पिनर शादाब खान को चुना है. पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को इस टीम से बाहर कर दिया गया है. एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 20 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम की लिस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को सौंप दी है. इस लिस्ट को कुछ दिनों में हेड कोच माइक हेसन 15 खिलाड़ियों तक सीमित करेंगे.

सूत्रों ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया कि पीसीबी ने 7 जनवरी की डेडलाइन से पहले 20 खिलाड़ियों की शुरुआती टीम सौंप दी है. माइक हेसन इसे 15 खिलाड़ियों तक सीमित करेंगे. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जिसका फाइनल 8 मार्च को खेला जाना है. इस विश्व कप में पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. सभी 20 देश 31 जनवरी तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं, जिसके बाद रिप्लेसमेंट की अनुमति मिल सकती है.

सूत्रों ने टेलीकॉमएशिया को बताया कि पूर्व कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान टीम में हैं, लेकिन पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, हेसन को लगता है कि उस्मान खान विकेटकीपर के तौर पर सही विकल्प होंगे. ऐसे में रिजवान को जगह नहीं मिली है. दूसरी ओर, उम्मीद है कि शाहीन अफरीदी अगले दो हफ्तों में घुटने की चोट से उबर सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की 20 सदस्यीय विश्व कप टीम में शादाब, मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद, उस्मान तारिक और माज सदाकत के रूप में पांच स्पिनर हैं. इसमें स्पिनर सूफियान मुकीम और तेज गेंदबाज अहमद दानियाल को शामिल नहीं किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तीन सदस्यीय चयन समिति में आकिब जावेद, आमीन डार और असद शामिल हैं. इन सभी के पास बराबर अधिकार हैं. ऐसे में कोई चीफ सेलेक्टर नहीं है.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों से करारी शिकस्त, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त; यहां देखें PAK बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 199 रनों का टारगेट, कप्तान सलमान आगा ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Live Score Update: लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Live Toss And Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\