मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का 41वां मैच न्यूजीलैंड (New Zealand) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच बैंगलुरु (Bengaluru ) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के सेमीफाइनल में पहुंचने की राहें तकरीबन नामुमकिन हो गई है.
अब न्यूजीलैंड के 9 मैचों में 10 प्वॉइंट्स है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है. पाकिस्तान के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है. पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 है. जबकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0743 है. Vivian Richards On Virat Kohli: महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने 'रन मशीन' को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली की मानसिक मजबूती उसे बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है
पाकिस्तान नेट रन रेट में न्यूजीलैंड को ऐसे छोड़ सकता है पीछे
अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन लग रहा है. हालांकि, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है. अब पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को 275 रनों से हराने में कामयाब रहती है तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. तब पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा.
बता दें कि इसके अलावा अगर पाकिस्तान की टीम को रनों का पीछा करना होगा तो कितने ओवर में टारगेट को हासिल करना होगा? अगर पाकिस्तान को रनों का पीछा करना होगा तो सिर्फ 2.3 ओवर यानि 15 गेंदों पर टारगेट हासिल करना होगा. अगर पाकिस्तान टीम 15 गेंदों पर टारगेट हासिल कर लेती है तो नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा. पाकिस्तान की टीम के इंग्लैंड के खिलाफ जरूरी नेट रन रेट से जीत हासिल करना लगभग नामुमकिन है. अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करती है तो 275 रनों से जीत और अगर बाद में बल्लेबाजी करती है तो 15 गेंदों पर टारगेट को पाना होगा.