Pakistan Qualification Scenarios: टी20 विश्व कप में एक फिर पाकिस्तान दूसरी टीमों पर हुआ निर्भर, सुपर आठ में पहुंचने के लिए भारत को भी करनी होगी मदद
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को न्यूयॉर्क में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ छह रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी 19 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42(31) रन बनाए.
Pakistan Qualification Scenarios: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को न्यूयॉर्क में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ छह रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी 19 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42(31) रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन विकेट मिले. जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. छोटे स्कोर का पीछा करते हुए 26 रन पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा. इसके अलावा मोहम्मद रिज़वान ने 31(44) बनाए. लेकिव वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी और भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 6 रन से मुकाबला जीत लिया. यह भी पढें: Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, लाहौर में खेला जाएगा टीम इंडिया के खिलाफ महामुकबाला- रिपोर्ट्स
यह आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की दूसरी हार है. इससे पहले पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. टूर्नामेंट में दो हार ने पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को ग्रुप ए में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है.
देखें ट्वीट:
ऐसे में अगर बाबर आज़म और टीम को T20 विश्व कप 2024 में आगे बढ़ना है, तो उन्हें अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे. जबकि अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड के खिलाफ हारना होगा. इसके अलावा, पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को सुपर आठ में जगह बनाने के लिए सकारात्मक नेट रन रेट बनाए रखने की आवश्यकता है. वहीं अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पास एक अच्छा मौका है सुपर आठ में पहुंचने का.
इसके लिए अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम या आयरलैंड दोनों में से किसी एक को हराना होगा. अगर ऐसे करने में अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम सफल रहती है तो वो सुपर आठ में प्रवेश कर लेंगी और पाकिस्तान का सफर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खत्म हो जाएगा.