Pakistan Beat Nepal: पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम
एशिया कप 2023 के पहेल मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को बेहद आसानी से और 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पाकिस्तानी टीम का अगला मैच अब सीधे 2 सितंबर को भारत से होगा.
मुल्तान: एशिया कप 2023 के पहेल मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को बेहद आसानी से और 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पाकिस्तानी टीम का अगला मैच अब सीधे 2 सितंबर को भारत से होगा. एशिया कप 2023 का पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला गया. ग्रुप-ए के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी.
इसके बाद टीम ने 50 ओवर में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए. Pakistan Beat Nepal By 238 Runs: पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया, शादाब खान ने की घातक गेंदबाजी
343 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने 14 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. यहां से सोमपाल कामी और आरिफ शेख ने टीम की पारी संभाली. लेकिन उनकी साझेदारी टीम को पाकिस्तान के सामने ज्यादा देर तक संभाल नहीं पाई.
इस जोड़ी ने टूटने के बाद टीम ने बैक टू बैक विकेट गंवाए और 23.4 ओवर में महज 104 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 238 रन से जीता.
पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर शादाब खान ने 27 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि, तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए.