Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मुकाबले में आज नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज मैदान (Trent Bridge Cricket Ground) में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने मात्र 13.4 ओवर में सात विकेट से पाकिस्तान (Pakistan) को मात देते हुए क्रिकेट वर्ल्ड टूर्नामेंट का धमाकेदार तरीके से शुरुआत किया है. वेस्टइंडीज की इस शानदार जीत के बाद और पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार पर क्रिकेट प्रसंशक इस तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं-
पाकिस्तान की टीम आप अपने बैकफुट खेल पर काम काजिए, पूरा विश्व आपको देख रहा है. आपक इस वर्ल्ड कप में ड्राइव के लिए कुछ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: वेस्टइंडीज ने 36 ओवर शेष रहते ही पाकिस्तान को चटाई धुल
Dear Pakistan, quickly work on your back foot play...the world is watching...you will get nothing to drive this WC.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 31, 2019
मुकाबले में सिर्फ 212 गेंद. वेस्टइंडीज ने दिखाया कि वो क्या कर सकते हैं.
Just 212 balls in the game and it's over. West Indies, showing what they are capable of ,and Pakistan too.#WIvPAK
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 31, 2019
पाकिस्तान टीम ने जब 1992 में विश्व कप जीता था, तो उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से हारकर की थी.
when pakistan won the world cup in 1992, they started the tournament with a 10 wicket loss to west indies #WIvPAK #CWC19
— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) May 31, 2019
आंद्रे रसेल आज गेंद के साथ इतने इकनॉमिकल, लेकिन आपको तो गेंदबाजों की इकॉनमी बिगाड़ने के लिए जाना जाता है.
.@Russell12A you beauty, as a bowler so economical today but known for disturbing economy rates of other bowlers 🤣 big disappointment for @TheRealPCB #PAKvWI #CWC19
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) May 31, 2019
क्रिस गेल को नहीं रोका जा सकता है.
Chris Gayle is unstoppable 😆😆😆😆#CWC19
— Nolali #EG4✨ (@Zee_Pear) May 31, 2019
टप्पू सेना पाकिस्तान की टीम से तो अच्छी ही है.
Still a better team then pakistan#PAKvWI pic.twitter.com/1yWPvRN0Db
— ganok (@SumeetKalra9) May 31, 2019
वेस्टइंडीज की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज ओशन थॉमस (Oshane Thomas) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.