PAK vs SL T20 Series 2019: अपने घरेलू दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम को वनडे सीरीज में धुल चटाने के बाद पाकिस्तानी टीम 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे T20 सीरीज के लिए भी कमर कस चुकी है. इस कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी T20 सीरीज के लिए टीम का अनाउंसमेंट भी कर दिया है. इस 16 सदस्यीय टीम में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिनमें अहमद शहजाद (Shahzad Ahmed), उमर अकमल (Umar Akmal) और फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) का नाम शामिल है.
वहीं आगामी T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, आबिद अली और इमाम उल हक को बाहर का रास्ता दिखाया है. बाकी 13 खिलाड़ी वही हैं जो वनडे टीम में भी शामिल थे. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि आगामी सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को टीम में इस लिए नहीं शामिल किया गया क्योंकि इमाम उल हक श्रीलंका के खिलाफ दो अक्टूबर को खेले गए अंतिम वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने रचा इतिहास, इलिट सूची में धोनी के साथ आए
बता दें कि पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला पांच अक्टूबर को लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जाएगा. वहीं आगे के दोनों मैच क्रमशः सात और नौ अक्टूबर को उसी मैदान में आयोजित किए जाएंगे.