PAK vs ENG ICC Cricket World Cup 2019: वहाब रियाज ने 787 दिन बाद लिया पहला विकेट, फिर इस तरह मनाया जश्न, देखें तस्वीर

पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच आज वर्ल्ड कप (World Cup) का छठा मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 349 रनों का लक्ष्य दिया था. पहले 10 ओवर्स में ही इंग्लैंड ने अपने पहले दो विकेट गंवा दिए थे

वहाब रियाज (Photo Credits: Getty Images)

पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच आज वर्ल्ड कप (World Cup) का छठा मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 349 रनों का लक्ष्य दिया था. पहले 10 ओवर्स में ही इंग्लैंड ने अपने पहले दो विकेट गंवा दिए थे. वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को पवेलियन भेजा था. उनको आउट करने के बाद वहाब ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. दरअसल, वहाब ने 787 दिन बाद वनडे में अपना पहला विकेट लिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजों के बुरे प्रदर्शन के बाद वहाब रियाज को पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया था. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी. वहाब रियाज की बात करें तो अभी तक उन्होंने 80 वनडे मैचों में 5.71 की इकॉनमी से 102 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें:- PAK vs ENG ICC Cricket World Cup 2019: क्रिस वोक्स ने पकड़ा शानदार कैच, इमाम-उल-हक को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो

आपको बता दें कि इस वक्त भी मैच काफी रोमांचक मोड़ पर है. इंग्लैंड अपने चार विकेट गंवा चुका है. जॉन बेयरस्टो, जेसन रॉय, इयोन मोर्गन और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट चुके हैं. इस वक्त जो रूट और जॉस बटलर क्रीज पर मौजूद है. इंग्लैंड को जीत के लिए 71 गेंदों पर 103 रनों की जरुरत है. अब देखना होगा कि कौन सी टीम अंक तालिका में 2 अंक हासिल करने में कामयाब होती है.

Share Now

\