PAK vs ENG ICC Cricket World Cup 2019: क्रिस वोक्स ने पकड़ा शानदार कैच, इमाम-उल-हक को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो
इमाम-उल-हक और क्रिस वोक्स (Photo Credits: Getty Images)

आज नॉटिंघम में पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का छठा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया था. मैच के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने एक शानदार कैच पकड़ा और इमाम-उल-हक को पवेलियन भेजा. सोशल मीडिया पर हर कोई इसी कैच के बारे में चर्चा कर रहा है.

पहली पारी के 21वें ओवर में क्रिस वोक्स ने ये हैरतअंगेज कैच पकड़ा. उस समय स्पिन गेंदबाज मोइन अली गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक थे. इमाम ने ओवर की पहली गेंद को कवर के ऊपर उछाल दिया मगर गेंद सीमा रेखा पार करने में नाकामयाब रही. नतीजन मिड ऑफ पर खड़े क्रिस वोक्स ने दौड़कर एक शानदार कैच पकड़ा. इमाम को 44 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- India vs South Africa ICC Cricket World Cup 2019: भारत को हाराने के लिए जाक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को दी ये सलाह

आपको बता दें कि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज से करारी शिकस्त मिली थी. वहीं इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को बड़े फांसले से हराया था. अब देखना होगा कि छठे मुकाबले को जीतने में कौन सफल होता है.