आज नॉटिंघम में पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का छठा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया था. मैच के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने एक शानदार कैच पकड़ा और इमाम-उल-हक को पवेलियन भेजा. सोशल मीडिया पर हर कोई इसी कैच के बारे में चर्चा कर रहा है.
पहली पारी के 21वें ओवर में क्रिस वोक्स ने ये हैरतअंगेज कैच पकड़ा. उस समय स्पिन गेंदबाज मोइन अली गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक थे. इमाम ने ओवर की पहली गेंद को कवर के ऊपर उछाल दिया मगर गेंद सीमा रेखा पार करने में नाकामयाब रही. नतीजन मिड ऑफ पर खड़े क्रिस वोक्स ने दौड़कर एक शानदार कैच पकड़ा. इमाम को 44 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
Decent catch by Woakes that #ENGvPAK #CricketWorldCup pic.twitter.com/sdGOfRpluu
— Smallclone (@Smallclone_) June 3, 2019
#ENGvPAK outstanding catch Imam out
Imam-ul-Haq c Woakes b Ali 44 ( 58b 3X4 1X6) SR: 75.86 pic.twitter.com/RgWzdi26ZF
— N∀HʞɹiH∀┴ (@NAHKRIHAT) June 3, 2019
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज से करारी शिकस्त मिली थी. वहीं इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को बड़े फांसले से हराया था. अब देखना होगा कि छठे मुकाबले को जीतने में कौन सफल होता है.