इन 3 भारतीय गेंदबाजों ने एक ODI मैच में खाए हैं सर्वाधिक सिक्स

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच बीते शुक्रवार को पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव को अपना जमकर निशाना बनाया. दूसरे वनडे मैच में इंग्लिश खिलाड़ियों ने कुलदीप यादव के 10 ओवरों के स्पेल में 84 रन जुटाए.

बॉल (प्रतीकात्मक तस्वीर) (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 27 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच बीते शुक्रवार को पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अपना जमकर निशाना बनाया. दूसरे वनडे मैच में इंग्लिश खिलाड़ियों ने कुलदीप यादव के 10 ओवरों के स्पेल में 84 रन जुटाए. इस दौरान उन्होंने यादव के ओवरों में कई गगनचुंबी छक्के भी लगाए. बात करें टीम इंडिया के लिए एक वनडे मैच में अबतक किन तीन गेंदबाजों ने सर्वाधिक छक्के खाए हैं तो उनके इस प्रकार हैं-

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav):

इस लिस्ट में पहला नाम चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का आता है. भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों ने यादव के 10 ओवरों में आठ छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्हें एक सफलता भी हाथ नहीं लगी.

यह भी पढ़ें- विश्व के इन 3 खिलाड़ियों ने वनडे फॉर्मेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं सर्वाधिक रन

विनय कुमार (Vinay Kumar):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम देश के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार का आता है. विनय कुमार साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी वनडे मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. इस मैच में उन्होंने नौ ओवर की गेंदबाजी करते हुए 102 रन खर्च कर डाले. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने विनय के इन ओवरों में कुल सात छक्के लगाए थे.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम देश के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का आता है. अश्विन ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में कुल छह छक्के खाए थे.

यह भी पढ़ें- Yusuf Pathan Test Positive For Coronavirus: सचिन के बाद Yusuf Pathan भी आए कोरोना के चपेट में, हुए होम क्वारंटीन

बात करें अश्विन के वनडे क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 111 मैच खेलते हुए 109 पारियों में 32.9 की एवरेज से 150 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Full Highlights: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी, पॉल स्टर्लिंग ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का पूरा हाइलाइट्स

\