OMA vs UAE ICC CWC League Two 2023-27 Live Toss Updates: ओमान ने जीता टॉस, संयुक्त अरब अमीरात पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग

ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं, संयुक्त अरब अमीरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला हैं.

ओमान(Photo Credit: X Formerly Twitter)

UAE National Cricket Team vs Oman National Cricket Team: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2(ICC Cricket World Cup League Two ) 2023-27 का 41वां मैच 1 नवंबर(शुक्रवार) को अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला जा रहा है. ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं, संयुक्त अरब अमीरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला हैं. वर्तमान में, ओमान और यूएई दोनों ही आईसीसी लीग टू की अंक तालिका में संघर्षरत हैं. यूएई ने अपने सात मैचों में केवल एक जीत हासिल की है और आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे है. वहीं, ओमान का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है, जहां उन्होंने आठ मैचों में दो जीत हासिल की हैं, चार में हार का सामना किया है. जो इस मुकाबले में जीत के साथ अपनी टैली बढ़ाना चाहेंगे. यह भी पढ़ें: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टू में ओमान से भिड़ेगी संयुक्त अरब अमीरात, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

ओमान ने जीता टॉस

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग

संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव पराशर, वृत्य अरविंद, मुहम्मद वसीम, राहुल चोपड़ा (कप्तान), विष्णु सुकुमारन, अली नसीर, बासिल हमीद, अयान अफजल खान, मुहम्मद फारूक, जुनैद सिद्दीकी

ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), आशीष ओडेद्रा, करण सोनावले, आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), संदीप गौड़, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जय ओडेद्रा, मुजाहिर रजा

Share Now

\