Oman vs USA ICC Men's CWC League 2 2025 Scorecard: अमेरिका ने ओमान को दिया 152 रन का टारगेट,  सैतेजा मुक्कामल्ला ने खेली अर्धशतकीय पारी, यहां देखें स्कोरकार्ड
संयुक्त राज्य अमेरिका (Photo Credits: Twitter)

Oman National Cricket Team vs United States National Cricket Team ICC Men's Cricket World Cup League 2 2025 Scorecard: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 51वां मैच आज यानी 12 फरवरी को ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीचअल अमरात के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जा रहा है. इस मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की टीम 42.1 ओवर में 151 रन पर सिमट गई. अमेरिका की ओर से सैतेजा मुक्कामल्ला ने सबसे ज्यादा 106 गेंदों में 80 रन बनाए. इस मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साभित हो गई.

यह भी पढें: PAK vs SA 3rd ODI Tri Series 2025 Live Scorecard: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है तीसरा वनडे, यहां एक क्लिक पर देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

सैतेजा मुक्कामल्ला के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके. आरोन जोन्स 15 रन, मिलिंद कुमार 12 रन, एंड्रीस गौस 13 रन और स्मित पटेल ने रन बनाए। वहीं ओमान की ओर से शकील अहमद ने शानदार गेंदबाजी की. शकील अहमद ने 9.1 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि जय ओडेद्रा को 3 विकेट और समय श्रीवास्तव को 2 विकेट मिला.

फिलहाल ओमान को अपनी सातवीं जीत दर्ज करने के लिए 152 रनों की जरुरत हैं. वहीं अमेरिका ने 10वीं जीत दर्ज करने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। दूसरी पारी में यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद हैं.