
Oman National Cricket Team vs Namibia National Cricket Team ICC Men's Cricket World Cup League 2 2023-2027: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 50वां मैच आज यांनी 10 फरवरी को ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अल अमरात के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. ओमान ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. ओमान के 12 मैचों खेले हैं. जिसमें 6 जीत, 4 में हार और 2 मैच बेनतीजा रहा है. ओमान की अगुवाई जतिंदर सिंह करेंगे. जिन्होंने ने अब तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है इस दौरान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 अंक तालिका में ओमान की पांचवें स्थान पर है.
वहीं नामीबिया की कप्तानी गेरहार्ड इरास्मस करेंगे. गेरहार्ड इरास्मस हाल ही इंटरनेशनल टी20 में शानदार फॉर्म में थे. हालांकि अब उनसे उनकी टीम को बड़ी उम्मीद होगी. अंक तालिका में नामीबिया छठे स्थान पर है. नामीबिया ने अब तक 13 मैच खेलें हैं. जिसमें 5 में जीत और 8 में हार का सामना किया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
ओमान और नामीबिया टीम वनडे में 9 बार भिड़ी हैं. जिसमें नामीबिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. नामीबिया ने 9 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि ओमान को 3 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना पता चलता है की नामीबिया की टीम ज्यादा मजबूत हैं.
पिच रिपोर्ट
अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड एक संतुलित पिच प्रदान करता है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है. मैच के आगे बढ़ने के साथ सतह धीमी हो जाती है. जिससे बीच के ओवरों में स्पिनर महत्वपूर्ण रोले निभा सकतें है. 250+ का स्कोर अच्छा स्कोर माना जाता है.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: जीन-पियरे कोट्ज़. इसके अलावा हम्माद मिर्जा और ज़ेन ग्रीन हैं ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: जतिंदर सिंह, आमिर कलीम, मालन क्रूगर (रोवमैन पॉवेल की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: गेरहार्ड इरास्मस , जोनाथन स्मिट, (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)
गेंदबाज: बेन शिकोंगो, बर्नार्ड शोल्ट्ज़ शकील अहमद, सुफयान महमूद, जान फ्राइलिनक
कप्तान और उपकप्तान: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जतिंदर सिंह (उपकप्तान)
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ओमान संभावित प्लेइंग 11: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, वसीम अली, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मुहम्मद नदीम, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), जय ओडेद्रा, समय श्रीवास्तव, हसनैन अली शाह, शकील अहमद, सुफयान महमूद
नामीबिया संभावित प्लेइंग 11: जीन-पियरे कोट्ज़ (विकेटकीपर), जान फ्राइलिनक, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरास्मस (C), जोनाथन स्मिट, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, शॉन फाउचे, मालन क्रूगर, रुबेन ट्रम्पलमैन, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड शोल्ट्ज़