NZ W vs AUS W 3rd T20 2025 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया 181 रन का टारगेट, जॉर्जिया वोल ने खेली अर्धशतकीय पारी, देखें स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला (Photo: @AusWomenCricket/@T20WorldCup)

New Zealand Women National Cricket Team vs Australia Women National Cricket Team 3rd T20I 2025 Scorecard: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज यानी 26 मार्च को वेलिंगटन (Wellington) के स्काई स्टेडियम (Sky Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्जिया वोल ने शानदार पारी खेली. जॉर्जिया वोल ने 57 गेंदों में 75 रन की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 1 छक्का लगाई. इसके अलावा एलीस पेरी ने अंत में 19 गेंदों में 32 रन की पारी खेली.

यह भी पढें: NZ vs PAK 5th T20 2025 Live Streaming: आज पांचवे टी20 में न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती देने के इरादे से उतरेगी पाकिस्तान, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

 

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इस मैच में अच्छी रही. शुरुआत 6 ओवर में मेहमान टीम ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट के 43 रन बनाई. फिर सोफी डिवाइन ने 9वें ओवर में बेथ मूनी को 21 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फ़ोबे लिचफ़ील्ड ने भी 26 रन की पारी खेली। इसके अलावा एनाबेल सदरलैंड 11 रन और ताहलिया मैकग्राथ ने 14 रन का योगदान दी. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से रोज़मेरी मैयर, सोफी डिवाइन, अमेलिया केर और सूजी बेट्स को 1-1 विकेट के मिले.

फिलहाल न्यूजीलैंड को सीरीज में पहली जीत के लिए 181 रनों की जरुरत है. सोफी डिवाइन, अमेलिया केर और सूजी बेट्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर नजरें होंगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 3-0 से कब्जा जमाने के लिए एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.