NZ vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) का मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. बता दें कि बारिश की वजह से इस मैच में तय वक्त पर टॉस नहीं हो पाया. बताया जा रहा है कि आउट फील्ड इस वक्त गीला है जिसकी वजह से कुछ देर के बाद टॉस किया जाएगा.
न्यूजीलैंड की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. अगर वे आज का मैच जीतते हैं तो 13 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की बात करें तो सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उन्हें आज का ये मैच जीतना बेहद ही जरूरी है.
The toss has been delayed in Birmingham. There will be an inspection at 10:30am local time. #CWC19 | #NZvPAK pic.twitter.com/ZvwiuRo6hq
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 26, 2019
बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अपने 6 मैचों में 5 जीत और 1 मैच रद्द होने की वजह से 11 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान की टीम 6 मैचों में 2 जीत, तीन हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 5 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर स्थित है.