NZ vs ENG: बेहतरीन कैच! ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से लपका शानदार कैच, बल्लेबाज भी हो गया हैरान, देखें वीडियो
न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन 29 नवंबर को क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल (Hagley Oval) में खेला जा रहा है. इस बीच दूसरे दिन न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने अपनी शानदार फील्डिंग का परिचय देते हुए ओली पोप का बेहतरीन कैच पकड़ा है.
New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st Test 2024: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन 29 नवंबर को क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल (Hagley Oval) में खेला जा रहा है. इस बीच दूसरे दिन न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने अपनी शानदार फील्डिंग का परिचय देते हुए ओली पोप का बेहतरीन कैच पकड़ा है. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पोप ने 98 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन फिलिप्स के एक हाथ से लिए गए कैच ने उनकी पारी को खत्म कर दिया. यह भी पढें: South Africa vs Sri Lanka 1st Test 2024 Day 3 Preview: तीसरे दिन साउथ अफ्रीका को जल्दी ऑलआउट करने के इरादे से श्रीलंका, यहां जानें पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी
यह इंग्लैंड की पहली पारी के 53वें ओवर के दौरान हुई जब पोप और ब्रूक ने पांचवें विकेट के लिए 151 रनों की शानदार साझेदारी की थी. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम नेटिम साउथी को लाने का फैसला टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ. साउथी ने अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर ओली पोप को आउट कर दिया. ओवर द विकेट से साउथी ने ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट गेंद फेंकी. जिसे इंग्लिश कीपर-बल्लेबाज पोप ने कट शॉट मारा, लेकिन फिलिप्स ने ऑफ साइड में कैच कर लिया. जैसे ही गेंद पोप के बल्ले से निकली, फिलिप्स ने हैवे में छलांग का लगाकर कैच को लपक लिया.उनके शानदार फील्डिंग प्रयास ने कीवी टीम को बहुत जरूरी सफलता दिलाई, पोप 77 रन बनाकर आउट हो गए. नीचे आप वीडियो देख देख सकतें है.
ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ लपका शानदार कैच
फिलहाल खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 61 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 262 रन है. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक 104 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 12 रन बनाकर नाबाद है. मेहमान टीम न्यूजीलैंड से अभी 86 रन से पीछे है.