NZ Beat PAK, ODI Tri-Series 2025 Final Match Scorecard: पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब पर किया कब्जा, डेरिल मिशेल और टॉम लैथम ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें फाइनल मुकाबले का स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 5 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. न्यूजीलैंड की टीम ने 45.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 57 रनों की उम्दा पारी खेली.

NZ Beat PAK, ODI Tri-Series 2025 Final Match Scorecard: पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब पर किया कब्जा, डेरिल मिशेल और टॉम लैथम ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें फाइनल मुकाबले का स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, Tri-Series 2025 Final Match 2025: पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज (Pakistan ODI Tri-Series, 2025) का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 14 फ़रवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला गया. खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने ट्राई सीरीज के खिताब पर अपना कब्ज़ा जमा लिया हैं. इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम की अगुवाई मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) कर रहे थे. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के हाथों में थीं. न्यूजीलैंड ने लीग में खेले अपने दोनों मैच जीतकर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बनाई थी. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को मात दी थी. PAK vs NZ, ODI Tri-Series 2025 Final Match Scorecard: खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने दिया 243 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद रिज़वान और सलमान आगा ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

यहां देखें फाइनल मुकाबले का स्कोरकार्ड:

इससे पहले ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 16 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पाकिस्तान की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 242 रन बनाकर सिमट गई.

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा 46 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान मोहम्मद रिज़वान ने 76 गेंदों पर चार चौका और एक छक्का लगाया. मोहम्मद रिज़वान के अलावा सलमान आगा ने 45 रन बनाए.

दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम को विलियम ओ'रूर्के ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ'रूर्के ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. विलियम ओ'रूर्के के अलावा माइकल ब्रेसवेल और मिशेल सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए. न्यूजीलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 243 रन बनाने हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 5 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. न्यूजीलैंड की टीम ने 45.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 57 रनों की उम्दा पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान डेरिल मिशेल ने 58 गेंदों पर छह चौके लगाए. डेरिल मिशेल के अलावा टॉम लैथम ने 56 रन बनाए.

वहीं, पाकिस्तान की टीम को तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. नसीम शाह के अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सलमान आगा ने एक-एक विकेट लिए.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान की बल्लेबाजी: 242/10, 49.3 ओवर (फखर जमान 10 रन, बाबर आजम 29 रन, सऊद शकील 8 रन, मोहम्मद रिज़वान 46 रन, सलमान आगा 45 रन, तैय्यब ताहिर 38 रन, खुशदिल शाह 7 रन, फहीम अशरफ 22 रन, शाहीन अफरीदी 1 रन, नसीम शाह 19 रन, अबरार अहमद नाबाद 1 रन.)

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी: (जैकब डफी 1 विकेट, विलियम ओ'रूर्के 4 विकेट, माइकल ब्रेसवेल 2 विकेट, नाथन स्मिथ 1 विकेट और मिशेल सैंटनर 2 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी: 243/5, 45.2 (विल यंग 5 रन, डेवोन कॉनवे 48 रन, केन विलियमसन 34 रन, डेरिल मिशेल 57 रन, टॉम लैथम 56 रन, ग्लेन फिलिप्स नाबाद 20 रन और माइकल ब्रेसवेल नाबाद 2 रन.)

पाकिस्तान की गेंदबाजी: (नसीम शाह 2 विकेट, शाहीन अफरीदी 1 विकेट, अबरार अहमद 1 विकेट और सलमान आगा 1 विकेट).


संबंधित खबरें

New Zealand vs Pakistan 2nd T20 2025 Scorecard: दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त, यहां देखें स्कोरकार्ड

New Zealand vs Pakistan 2nd T20 2025 Scorecard: दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दिया 136 रन का टारगेट, जैकब डफ़ी ने की शानदार गेंदबाजी

New Zealand vs Pakistan 2nd T20 2025 Live Scorecard: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है दूसरा टी20, यहां एक क्लिक पर देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

How To Watch NZ vs PAK 2nd T20I 2025 Live Telecast: जानिए कब, कहां और कैसे देखें पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मुकाबले का टीवी पर लाइव प्रसारण

\