PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी से मुलाक़ात के बाद भी नहीं निकला हल, कप्तानी छिनने की वजह से अब भी निराश शाहीन आफरीदी

इसी महीने पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला का आयोजन होना है, जिसकी शुरुआत 18 अप्रैल से होने वाली है. आफरीदी के इस श्रृंखला में खेलने की पूरी संभावना है.

PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी से मुलाक़ात के बाद भी नहीं निकला हल, कप्तानी छिनने की वजह से अब भी निराश शाहीन आफरीदी
मोहसिन नकवी और शाहीन शाह अफरीदी (Photo Credit: Twitter/@HuzaifaKhan021)

शाहीन शाह आफरीदी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद पनपे विवाद के बीच सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी और आफरीदी के बीच मुलाक़ात हुई। हालांकि इस मुलाक़ात से भी आफरीदी के दृष्टिकोण से समस्या का हल नहीं निकल पाया. ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि आफरीदी का मानना है कि अभी भी पीसीबी ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है. हालांकि आफरीदी ख़ुद अब इस मामले को रफ़ा दफ़ा करने के मूड में हैं. यह भी पढ़ें: टी20 की कप्तानी छिनने के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए काकुल में Shaheen Shah Afridi से मिलेंगे PCB प्रमुख मोहसिन नकवी 

आफरीदी ने कप्तानी से हटाए जाने के बाद उनसे बिना पूछे पीसीबी द्वारा उनका कथित बयान जारी किए जाने पर नाराज़गी व्यक्त की थी. पता चला है कि पीसीबी ने आफरीदी के सामने यह बात स्वीकारी कि बोर्ड से इस संबंध में भूल हुई। हालांकि आफरीदी अभी भी कप्तानी से हटाए जाने के तरीके और उसकी प्रक्रिया में पारदर्शिता ना बरते जाने को लेकर नाराज़ हैं लेकिन इस पूरे मामले से उनके और बाबर आज़म के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

इसी महीने पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला का आयोजन होना है, जिसकी शुरुआत 18 अप्रैल से होने वाली है. आफरीदी के इस श्रृंखला में खेलने की पूरी संभावना है.

सोमवार को पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैंप में नक़वी खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद पीसीबी की ओर से नक़वी और आफरीदी के हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर साझा की गई है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच कोई व्यक्तिगत चर्चा नहीं हुई.

हाल ही में पीसीबी ने बाबर आज़म को दोबारा पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त किया था. बाबर की नियुक्ति के बाद पीसीबी ने अपनी वेबसाइट पर आफरीदी के बिना जानकारी के उनका एक बयान छाप दिया था. जबकि आफरीदी का कहना था कि उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं है.


संबंधित खबरें

New Zealand vs Pakistan, 2nd ODI Match Live Streaming In India: इस दिन खेला जाएगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ vs PAK 2nd ODI 2025 Preview: दूसरे वनडे में पाकिस्तान की होगी वापसी या न्यूज़ीलैंड बनाएगी अजेय बढ़त? मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

PAK vs BAN T20I Series 2025 Schedule: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान वनडे की जगह खेली जाएगी टी20 सीरीज, दोनों टीमों की टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी होगा शुरू, यहां देखें फुल शेड्यूल

NZ vs PAK 1st ODI 2025 Highlights: पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में मार्क चैपमैन और नाथन स्मिथ ने मचाई कोहराम, देखें मैच का हाइलाइट्स वीडियो

\