न्यूजीलैंड की घातक तेज गेंदबाजी के सामने नाकाम हुए भारतीय बल्लेबाजों को देखना चाहिए राहुल द्रविड़ का ये वीडियो
राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand 1st Test Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला आज से वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कीवी तेज गेदबाजों के सामने तास के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम के लिए जहां पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर आउट हुए, वहीं टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा 11, कप्तान विराट कोहली 2, हनुमा विहारी 7 और मयंक अग्रवाल 34 रन बनाकर आउट हुए.

टीम के लिए फिलहाल उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 122 गेंद में चार चौके की मदद से 38 रन बनाकर पारी संवारने में जुटे हुए हैं, वहीं मैदान में उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 37 गेंद में एक चौका की मदद से 10 रन बनाकर दे रहे हैं. अजिंक्य रहाणे ने इस दौरान मैदान में कई दर्शनीय शॉट्स लगाए. रहाणे के इस जुझारू पारी के बाद लोग उनकी तुलना टीम के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st Test Match 2020: बारिश के चलते पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने बनाए 122/5, कोहली-पुजारा हुए फेल

बता दें कि राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच न्यूजीलैंड के जमीन पर खेली गई दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में जुझारू पारी खेली थी. द्रविड़ ने इस दौरे के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 173 गेदों का सामना करते हुए 13 चौके की मदद से 74 रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि दूसरी इनिंग में वह 14 गेंद में एक चौका की मदद से 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. बात करें इस मैच के बारे में तो कीवी टीम ने यह मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया था.