New Zealand के दिग्गज गेंदबाज ने अपने इस फैसले से जीता लोगों का दिल, कैंसर से पीड़ित 7 साल की मासूम के लिया उठाया बड़ा कदम

इस फैसले के बाद साउदी की खूब तारीफ की जा रही है. बता दें कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने अपना 21 साल का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना पूरा किया. इस जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने एक जर्सी पर अपने ऑटोग्राफ दिए. साउदी ने उसी जर्सी को निलाम करने का फैसला किया है.

टिम साउदी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान पहनी एक टेस्ट जर्सी (Test Jersey) को नीलाम (Auction) करने का निर्णय किया है. उन्होंने यह फैसला एक 7 साल की बच्ची के लिए लिया लिया है. बच्ची कैंसर (Cancer) जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रही है. टिम साउदी की इस टेस्ट जर्सी पर न्यूज़ीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ (Autograph) हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया था. ICC WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी विजेता बनने के साथ न्यूजीलैंड ने ICC का दूसरा टूर्नामेंट अपने नाम किया

इस फैसले के बाद साउदी की खूब तारीफ की जा रही है. बता दें कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने अपना 21 साल का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना पूरा किया. इस जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने एक जर्सी पर अपने ऑटोग्राफ दिए. साउदी ने उसी जर्सी को निलाम करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी इन्स्टाग्राम पर दी. उन्होंने टेस्ट जर्सी की फोटो अपलोड की और इस मुहीम का कारण भी बताया है.

7 साल की एक होली बीटी नाम की बच्ची न्यूरोब्लास्टोमा नाम के रेयर कैंसर से जूझ रही है. ये बच्ची जुलाई 2018 के बाद से इस बीमारी से परेशान है. पिछले साल एक सर्जरी के दौरान इस बच्ची के दिमाग में 3 सेंटीमीटर ट्यूमर मिला था. इस बच्ची के अभी कई ट्रीटमेंट होने बाकी हैं जिसमें बहुत ज्यादा खर्चा होगा. अब इसी के चलते साउदी ने उस जर्सी को निलाम कर इस बच्ची की मदद करने का फैसला किया है.

टिम साउदी ने उम्मीद जताई है कि उनकी टेस्ट जर्सी के नीलाम होने के बाद हॉली के इलाज में थोड़ी बहुत मदद मिलेगी. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही 194 लोगों ने इस टेस्ट जर्सी पर बोली लगा चुके हैं और मौजूदा नीलामी 36 हजार डॉलर की है. भारत के खिलाफ हाल ही में हुए इस बड़े मुकाबले में टिम साउदी ने कीवी टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया था.

Share Now

\