Canada vs Nepal ICC World Cup League Two 2024 Toss Updates: नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने जीता टॉस, कनाडा को पहले बल्लेबाजी का दिया न्योता, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

आईसीसी सीडब्ल्यूसी लीग(ICC CWC League) 2 मैच में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. कनाडा पहले बल्लेबाजी करेगी. नेपाल टीम की गेंदबाजी कनाडाई बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने की कोशिश करेगी, ताकि बल्लेबाजो पर दबाव न आए और मुकाबले को आसानी से जीत दर्ज कर सकें.

कनाडा बनाम नेपाल(Credit: X @CricketNep)

Canada National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Toss Updates: कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 के 26वें में 16 सितम्बर(सोमवार) को किंग सिटी(King City) के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड(Maple Leaf North-West Ground) में खेला जा रहा है. आज के आईसीसी सीडब्ल्यूसी लीग(ICC CWC League) 2 मैच में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. कनाडा पहले बल्लेबाजी करेगी. नेपाल टीम की गेंदबाजी कनाडाई बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने की कोशिश करेगी, ताकि बल्लेबाजो पर दबाव न आए और मुकाबले को आसानी से जीत दर्ज कर सकें. यह भी पढ़ें: कनाडा को नेपाल देगी कड़ी टक्कर, दोनों टीमों के बीच होगा रोमांचक मैच; यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

नेपाल ने जीता टॉस, कनाडा पहले करेगी बल्लेबाजी

कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन (सी), हर्ष ठाकेर, श्रेयस मोव्वा (डब्ल्यू), डिलन हेइलिगर, साद बिन जफर, कलीम सना, अखिल कुमार, अंश पटेल

नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल मल्ला, रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी

Share Now

Tags

Aaron Johnson canada Canada National Cricket Team Canada National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team Canada Playing XI Canada vs Nepal ICC Cricket World Cup League Two ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 ICC CWC League King City Maple Leaf North-West Ground Nepal captain Rohit Paudel Nepal National Cricket Team Nepal Playing XI Nepal vs Canada Playing XI Nicholas Kirton Rohit Paudel Sandeep Lamichhane teams आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टू 2023-27 आईसीसी सीडब्ल्यूसी लीग आरोन जॉनसन एससीडब्ल्यूसी लीग कनाडा कनाडा प्लेइंग इलेवन कनाडा बनाम नेपाल कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम किंग सिटी टीमें निकोलस किर्टन नेपाल का कप्तान रोहित पौडेल नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल नेपाल प्लेइंग इलेवन नेपाल बनाम कनाडा का प्लेइंग इलेवन नेपाल बनाम कनाडा प्लेइंग इलेवन नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड रोहित पौडेल संदीप लामिछाने

\