NAM vs NED, ICC CWC League 2 2025 59th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नामीबिया ने नीदरलैंड को दिया 149 रनों का टारगेट, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

दूसरी तरफ, नीदरलैंड की टीम को स्टार गेंदबाज काइल क्लेन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. नीदरलैंड की ओर से काइल क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन और आर्यन दत्त ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. काइल क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन और आर्यन दत्त के अलावा जैक लायन कैशेट ने एक विकेट चटकाए. नीदरलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 149 रन बनाने हैं.

नीदरलैंड (Photo Credits: Twitter)

Namibia National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team, ICC CWC League 2 2025 59th Match Scorecard: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टू(ICC Cricket World Cup League Two) 2023-27 का 59 मुकाबला आज यानी 13 मार्च को नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (Wanderers Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में नामीबिया की अगुवाई गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) कर रहे हैं. वहीं, नीदरलैंड की कमान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) के हाथों में हैं. NAM vs NED, ICC CWC League 2 2025 Live Toss & Scorecard: नामीबिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, नीदरलैंड पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

नामीबिया को इस मैच से पहले कनाडा के खिलाफ एक रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. नामीबिया को डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) के तहत 39 ओवरों में 175 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था. गेरहार्ड इरास्मस की अगुवाई वाली टीम 39 ओवरों में 174 रनों पर सिमट गई, जिससे मुकाबला टाई हो गया. सुपर ओवर में नामीबिया ने सिर्फ 4 रन पर दोनों विकेट गंवा दिए, जिसे कनाडा ने महज तीन गेंदों में आसानी से हासिल कर लिया.

दूसरी ओर, नीदरलैंड्स का पिछला मुकाबला कनाडा के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था. स्कॉट एडवर्ड्स की टीम अब तक 15 मैचों में 18 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि नामीबिया 18 मैचों में 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है.

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

इस रोमांचक मुकाबले में नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 42 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की पूरी टीम 44.5 ओवरों में महज 148 रन बनाकर सिमट गई. नामीबिया की तरफ से कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने सबसे ज्यादा 63 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान गेरहार्ड इरास्मस ने 102 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए. गेरहार्ड इरास्मस के अलावा ज़ेन ग्रीन ने 19 रन बनाए.

दूसरी तरफ, नीदरलैंड की टीम को स्टार गेंदबाज काइल क्लेन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. नीदरलैंड की ओर से काइल क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन और आर्यन दत्त ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. काइल क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन और आर्यन दत्त के अलावा जैक लायन कैशेट ने एक विकेट चटकाए. नीदरलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 149 रन बनाने हैं.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

नामीबिया की बल्लेबाजी: 148/10, 44.5 ओवर (ज़ेन ग्रीन 19 रन, निकोलास डेविन 14 रन, जान फ्राइलिनक 3 रन, गेरहार्ड इरास्मस 63 रन, जान निकोल लोफ्टी-ईटन 9 रन, जे जे स्मिट 9 रन, मालन क्रूगर 15 रन, रुबेन ट्रम्पेलमैन 2 रन, शॉन फौचे 1 रन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ नाबाद 0 रन और टैंगेनी लुंगामेनी 1 रन.)

नीदरलैंड की गेंदबाजी: (काइल क्लेन 3 विकेट, पॉल वैन मीकेरेन 3 विकेट आर्यन दत्त 3 विकेट और जैक लायन कैशेट 1 विकेट).

Share Now

Tags

Dream11 ICC Cricket World Cup League 2 ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 ICC CWC League icc cwc league 2 ICC CWC League 2 2025 ICC CWC League 2 2025 Live Streaming NAM vs NED NAM vs NED Dream11 NAM vs NED Live Score NAM vs NED Live Scorecard NAM vs NED Live Streaming NAM vs NED Score NAM vs NED Scorecard Namibia Namibia National Cricket Team Namibia National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team Namibia national cricket team vs Netherlands national cricket team Match Scorecard Namibia National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team Score Namibia National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team Scorecard Namibia vs Netherlands Namibia vs Netherlands Live Score Namibia vs Netherlands Live Scorecard namibia vs netherlands Score namibia vs netherlands Scorecard ned vs nam Netherlands Netherlands National Cricket Team Netherlands vs Namibia Netherlands vs Namibia Live Broadcast Wanderers Cricket Ground Where To Watch Namibia national cricket team vs Netherlands national cricket team Live Telecast Windhoek आईसीसी क्रिकेट विश्व कप आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टू 2023-27 ड्रीम11 नामीबिया नामीबिया बनाम नीदरलैंड नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम नीदरलैंड नीदरलैंड बनाम नामीबिया नीदरलैंड बनाम नामीबिया लाइव स्ट्रीमिंग नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड विंडहोक

संबंधित खबरें

IND vs SA 1st T20I 2025 Dream11 Fantasy Prediction: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 में ये खिलाड़ी मचाएंगे तांडव, यहां जानिए कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

India vs South Africa, 2nd ODI Match Scorecard: रायपुर में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 4 विकेट से रौंदा, एडेन मार्कराम ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें IND बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड

India vs South Africa, 2nd ODI Match Scorecard: रायपुर में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 359 रनों का टारगेट, विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite?: रायपुर में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\