MI vs SRH IPL 2024 Live Score Updates: 06 मई(सोमवार) को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 मैच नंबर 55 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस हार कर सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करेगी. मुंबई के लिए अंशुल कंभोज ने डेब्यू किया है. SRH की प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल को आज मौका मिला है. यह भी पढ़ें: IPL 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
मुंबई ने जीता टॉस
🚨 Toss 🚨@mipaltan win the toss and will bowl first against @SunRisers
Follow the Match ▶️ https://t.co/iZHeIP3ZRx#TATAIPL | #MIvSRH pic.twitter.com/6wwk8e5nmU
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2024
प्लेइंग इलेवन पर डाले एक नजर
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
Match 55. Sunrisers Hyderabad XI: A. Sharma, T. Head, M. Agarwal, N. Reddy, H. Klaasen (wk), A. Samad, S. Ahmed, M. Jansen, P. Cummins (c), B. Kumar, T. Natarajan https://t.co/iZHeIP3ZRx #TATAIPL #IPL2024 #MIvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2024
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमराह, नुवान तुषारा
Match 55. Mumbai Indians XI: I. Kishan (wk), R. Sharma, N. Dhir, S. Yadav, T. Varma, H. Pandya (c), T. David, A. Kamboj, P. Chawla, J. Bumrah, N. Thushara https://t.co/iZHeIP3ZRx #TATAIPL #IPL2024 #MIvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2024
यहां देखें दोनों टीमों के लिए इम्पैक्ट प्लेयर्स आप्शन
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक,
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड