MI-W vs DC-W, WPL 2024: यास्तिका भाटिया(57), हरमनप्रीत कौर(55) की अर्धशतकीय पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया है. वही पहली पारी में ऐलिस कैप्सी की 75 रन की धुआंधार पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 172 रनों की पहाड़ जैसा टारगेट दी था. इसमें जेमिमा रोड्रिग्स(42) और कप्तान मेग लैनिंग(31) की बेहतरीन बल्लेबाजी भी महत्वपूर्ण रही है. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ WPL मैच में यास्तिका भाटिया ने ठोकी तेजतरार अर्धशतक
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका जल्दी लगा था लेकिन ऐलिस कैप्सी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 75 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 171 रन तक पहुंचें में मदद की है. इसमें मुंबई के लिए शबनिम इस्माइल 1, नट साइवर-ब्रंट 2, अमेलिया केर 2 विकेट झटकी है.
ट्वीट देखें:
𝙐𝙉𝘽𝙀𝙇𝙄𝙀𝙑𝘼𝘽𝙇𝙀!
5 off 1 needed and S Sajana seals the game with a MAXIMUM very first ball🤯💥
A final-over thriller in the very first game of #TATAWPL Season 1 🤩🔥
Scorecard 💻📱 https://t.co/GYk8lnVpA8#TATAWPL | #MIvDC pic.twitter.com/Lb6WUzeya0
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 23, 2024
172 रन की टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को का 2 विकेट जल्दी गिरा लेकिन यास्तिका भाटिया(57), हरमनप्रीत कौर(55) की बेहतरीन पारी के सामने ऐलिस कैप्सी की 75 रन की धुआंधार पारी फीका पड़ गई है. एस सजना ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मुंबई को जीत दिलाई है. वही दिल्ली के लिए मैरिज़ेन कप्प 1 , शिखा पांडे 1, अरुंधति रेड्डी 2, ऐलिस कैप्सी 2 विकेट झटकी है.