एमएस धोनी भारतीय सेना के साथ कश्मीर में करेंगे ट्रेनिंग, सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दी मंजूरी
MS Dhoni. File Image. (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली. इंडियन आर्मी (Indian Army) के साथ ट्रेनिंग के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अनुरोध को जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने मंजूरी दे दी है. वह पैराशूट रेजिमेंट बटालियन के साथ ट्रेनिंग लेंगे. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. ट्रेनिंग का कुछ हिस्सा जम्मू और कश्मीर में भी होने की उम्मीद है. हालांकि, सेना धोनी को किसी भी सक्रिय ऑपरेशन का हिस्सा नहीं बनने देगी. इससे पहले धोनी (MS Dhoni) ने खुद क्रिकेट से दो महीने का रेस्ट लेकर आर्मी में सेवा देने की बात कही थी. इस वजह से उन्हें वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया.

ज्ञात हो कि 38 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शनिवार को अपने संन्यास और वेस्टइंडीज के दौरे पर न जाने के कयासों पर विराम लगाते हुए टीम के लिए दो महीने तक खुद को "अनुपलब्ध" बना लिया. प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अगले दो महीने अपनी रेजिमेंट के साथ रहने का फैसला लिया था, जिसे सेना प्रमुख की स्वीकृति मिल गई है. यह भी पढ़े-IND vs WI: महेंद्र सिंह धोनी का टाइम गया, ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में मिली जगह

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने धोनी के अनुरोध को दिखाई हरी झंडी-

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) प्रादेशिक आर्मी (टेरिटोरियल आर्मी) का हिस्सा हैं. 2011 में उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल (पैराशूट रेजिमेंट) बनाया गया था. बाद में धोनी (Dhoni) ने इसके लिए पैरा ट्रेनिंग भी ली थी.

जानकारी के लिए बता दें कि पैरा आर्मी के अंतर्गत फिलहाल 9 स्पेशल फोर्स, दो टेरिटोरियल आर्मी और एक राष्ट्रीय राइफल्स की बटालियन आती है.