MS Dhoni Milestone: SRH के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी के नाम दर्ज हो सकती है खास उपलब्धि, ये कारनामा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के दूसरे क्रिकेटर
एमएस धोनी (Photo Credits: Twitter)

MS Dhoni Milestone: 5 अप्रैल (शुक्रवार) को जब एमएस धोनी हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगे तो उनकी नजरें इतिहास पर होंगी. पहले दो मैचों में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरने के बाद, धोनी को आखिरकार दिल्ली कैपिटल के खिलाफ सीएसके के सीज़न के तीसरे गेम में मौका मिला, जिसमें उन्होंने अपनी टीम की हार के बावजूद तूफान से मंच संभाला, और हार के बावजूद फैंस का दिल जीत लिया. धोनी ने सीएसके और भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी के लिए 17 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. यह भी पढ़ें: हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेंगी सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर एमएस धोनी की नजरें 

धोनी इतिहास में सुपर किंग्स के लिए 5,000 रन बनाने की बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बनने की कोशिश करेंगे. धोनी ने इतिहास में फ्रेंचाइजी के लिए कुल 4994 रन बनाए हैं, उन्होंने 247 मैच (215 पारियां) खेले हैं, जिसमें 39.01 की औसत और 138.22 की स्ट्राइक-रेट और 23 अर्धशतक शामिल हैं. SRH के खिलाफ छह रन बनाते ही धोनी इतिहास रच देंगे और इतिहास में CSK के लिए 5000 रन बनाने वाले सुरेश रैना के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. 2008 से 2021 तक सीएसके के लिए खेलने वाले रैना ने टीम के लिए 200 मैच खेले और 33.1 की औसत से दो शतक और 38 अर्धशतक के साथ 5529 रन बनाए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट

खिलाड़ी  मैच/पारी  रन
सुरेश रैना 200/195 5529
एमएस धोनी 247/215 4494
फाफ डू प्लेसिस 100/93 2932
माइक हसी 64/63 2213
मुरली विजय 89/89 2205

धोनी 2008 से सीएसके का हिस्सा रहे हैं और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के साथ आईपीएल में खेले थे जब सीएसके पर दो साल का बैन लगा था. उन्होंने जिन दो टीमों के लिए खेला है उनमें से केवल एक है, जिसके लिए पूर्व भारतीय कप्तान 2016 और 2017 में खेले थे. 2008 से आईपीएल के हर सीज़न में धोनी ने सीएसके का नेतृत्व किया है, 2024 के अभियान से पहले, जहां उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ पर बैटन पास किया. चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी के लिए उनके 4494 रनों में से 4545 आईपीएल में आए हैं, जबकि बाकी चैंपियंस लीग टी20 में आए हैं.