MS Dhoni Stats In IPL: आईपीएल के इतिहास में बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में हैं अव्वल हैं एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी आसपास नहीं
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी का जहां कप्तानी में सीएसके का शानदार रिकॉर्ड अब तक देखने को मिला है, तो वहीं बल्लेबाजी के मामले में एमएस धोनी विराट कोहली और रोहित शर्मा से इस मामले में काफी आगे हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है. Dhoni With Senior Fan: IPL से पहले सीनियर फैन के साथ एमएस धोनी ने बिताएं खूबसूरत पल, CSK के कप्तान को देख भायुक हुई महिला, देखें वायरल वीडियो
आईपीएल में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की गिनती सबसे सफल कप्तानों में होती हैं. एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया हैं. इस दौरान एमएस धोनी की बल्लेबाजी का भी जलवा फैंस को खूब देखने को मिला है. एमएस धोनी अंतिम ओवरों में टीम के लिए एक मैच फिनिशर की भूमिका को काफी बखूबी तरीके से निभाते हुए दिखाई दिए हैं.
आईपीएल के इतिहास में अब तक 150 से ज्यादा पारियों में बल्लेबाजी कर चुके बल्लेबाजों की लिस्ट में एमएस धोनी के नाम सबसे कम बार डक पर पवेलियन लौटने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा से एमएस धोनी कही आगे हैं.
आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ 5 बार लौटे डक पर पवेलियन एमएस धोनी
बता दें कि एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक 250 मैचों की 218 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान एमएस धोनी ने 38.79 के औसत से 5082 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 135.92 का है. एमएस धोनी के बल्ले से 24 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. वहीं 'कैप्टन कूल' 87 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं. इस दौरान एमएस धोनी केवल 5 पारियों में बिना खाता खोले डक पर पवेलियन लौटे हैं.
धोनी के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज कायरन पोलार्ड का नाम है. कायरन पोलार्ड 171 पारियों में 5 बार बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं सीएसके के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा अपने आईपीएल करियर के दौरान सिर्फ 8-8 बार डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब तक इतनी बार लौटे पवेलियन
आईपीएल इतिहास में डक पर पवेलियन लौटने के विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों ही डबल डिजिट में है. रोहित शर्मा अब तक आईपीएल की 238 पारियों में 16 बार डक पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं, वहीं विराट कोहली 229 पारियों में 10 बार आईपीएल में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. इस दौरान रोहित शर्मा जहां सिर्फ 28 बार नॉट आउट रहे हैं. विराट कोहली 34 बार अब तक आईपीएल के इतिहास में नाबाद पवेलियन लौटे हैं.
22 मार्च से होगा 17वें सीजन का आगाज
आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक के स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक आईपीएल में बतौर कप्तान धोनी ने 226 मैचों में 133 बार जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 91 मैचों में हार मिली है.