मंगलवार को इंग्लैंड के लीड्स में खेले गए वनडे मैच में मेजबान टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा जमा लिया और टीम इंडिया के लगातार वनडे सीरीज जीतने के क्रम को भी खत्म कर दिया. इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. मेजबान टीम के लिए जो रूट ने नाबाद 100 और कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 88 रनों की पारियां खेलीं.
भारतीय टीम इस मैच में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई. पहले बल्लेबाजों ने निराश किया फिर गेंदबाजों ने. रही सही कसर कमजोर फील्डिंग ने पूरी कर दी. मगर इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी दंग रह गए. इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर में एमएस धोनी ने एक ऐसा रन-आउट किया जिसे देखकर सभी एक बार फिर उनकी विकेट-कीपिंग के कायल हो गए.
⚡ Just @msdhoni things! ⚡#KyaHogaIssBaar #ENGvIND 3rd ODI LIVE on SONY SIX, SONY TEN 3 and SONY ESPN. pic.twitter.com/04Yx6XhJil
— SPN- Sports (@SPNSportsIndia) July 17, 2018
बता दें कि वनडे सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी. यह भारतीय टीम के लिए अग्निपरीक्षा से कम नही है. 2007 के बाद से टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नही जीत सकी है.