MS Dhoni Enjoys Bike Riding in Ranchi: IPL 2020 के लिए रवाना होने से पहले धोनी ने रांची में की बाइक की सवारी, देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इस वीडियो में वह अपने गृहनगर रांची में बाइक की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि धोनी के फैन इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में उन्हें खेलते हुए देखने के लिए बेताब हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इस वीडियो में वह अपने गृहनगर रांची में बाइक की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि धोनी के फैन इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) में उन्हें खेलते हुए देखने के लिए बेताब हैं. धोनी ने अपना आखिरी मैच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके.
बात करें महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल (IPL) प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 190 मैच खेलते हुए 170 इनिंग्स में 4432 रन बनाए हैं. धोनी के नाम आईपीएल में दो अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में धोनी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 84 रन है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बीसीसीआई, वीवो ने एक साल के लिये आईपीएल करार निलंबित किया, 2021 में फिर हो सकता है बहाल
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जाएगा. आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत पहले देश में 29 मार्च को होना था, लेकिन इस दौरान कोरोनावाना वायरस (Coronavirus) महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत इस साल 19 सितंबर से होगी, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैच इस साल संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबु धाबी और शारजाह स्थित स्टेडियम में खेले जाएंगे.