Most Wicket Takers In WPL: महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में इन गेंदबाजों ने बरपाया कहर, चटकाए सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट
सोफी एक्लेस्टोन, अमेलिया केर और सैका इशाक (Photo Credits: Twitter)

Women's Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का महाकुंभ (Maha Kumbh) कल यानी 14 फरवरी से शुरू होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. इस बार डब्लूपीएल का आयोजन चार शहरों में होगा. इसमें वड़ोदरा (Vadodara), बेंगलुरु (Bengaluru), लखनऊ (Lucknow) और मुंबई (Mumbai) शामिल हैं.टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच वड़ोदरा में खेला जाएगा. तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा. तीसरे सीजन में ग्रुप स्‍टेज में 20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो नॉकआउट गेम होंगे. How To Watch WPL 2025 Live Streaming In India: कल से शुरू होगा डब्लूपीएल का महाकुंभ; एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल, लाइव स्‍ट्रीमिंग से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ

इस सीजन कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुंबई में होगा. मुंबई में टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. 14 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक वडोदरा में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 20 फरवरी को कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा तो वहीं 21 फरवरी से लेकर एक मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले जाएंगे. 2 मार्च को भी कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा और इसके बाद तीन से आठ मार्च तक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे.

इस लीग में कई बल्लेबाज मजकर कोहराम मचाते है, तो कुछ गेंदबाज शानदार गेंदबाजी भी करते नजर आए हैं. यह पूरे टूर्नामेंट के दौरान लुभावनी गेंदों और आउट होने से स्पष्ट होता है. बल्ले और गेंदबाजी के बीच मनोरंजक एक्शन के मद्देनजर, यहां इस लीग में 5 सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट दी गई है, जो किसी भी दिन किसी भी बल्लेबाज की शानदार फॉर्म और लय को बिगाड़ सकते हैं.

इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

सोफी एक्लेस्टोन: इस लिस्ट में यूपी वॉरियर्स की स्पिन जादूगर सोफी एक्लेस्टोन टॉप पर हैं. सोफी एक्लेस्टोन ने कुल 17 मैच खेले हैं. इस दौरान सोफी एक्लेस्टोन ने 27 मेडन के साथ 27 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं. 16.37 की उनकी असाधारण गेंदबाजी औसत ने रनों को सीमित करते हुए महत्वपूर्ण विकेट लेने की उनकी क्षमता को दर्शाया है. यह प्रदर्शन सोफी एक्लेस्टोन को इस सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे मूल्यवान गेंदबाजों में से एक के रूप में उजागर करता है.

सायका इशाक: इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस की स्टार गेंदबाज साइका इशाक दूसरे पायदान पर हैं. साइका इशाक ने 19 मैचों में हिस्सा लिया और 59.5 ओवरों में 359 गेंदें फेंकी और 433 रन दिए. इस दौरान साइका इशाक का इकॉनमी रेट 7.23 रहा, जो मध्य ओवरों में उनकी दक्षता को दर्शाता है. साइका इशाक ने पूरे सीजन में 24 विकेट लिए.

हेले मैथ्यूज: वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने मुंबई इंडियंस के लिए 2 सीज़न खेले हैं. हेले मैथ्यूज ने टीम के लिए 19 मैच खेले हैं और 6.66 की इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट हासिल किए हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हेले मैथ्यूज तीसरे नंबर पर हैं.

अमेलिया केर: अमेलिया केर ने इस टूर्नामेंट में अब तक लिए गए 22 विकेट अपने नाम किए हैं. अमेलिया केर का समग्र प्रदर्शन अब तक टीम के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति रहा है. इस लिस्ट में अमेलिया केर चौथे स्थान पर हैं.

मारिजान कैप: मारिजान कैप का शानदार प्रदर्शन डब्लूपीएल में शानदार रहा हैं. मारिजान कैप अब तक 16 मैच खेलने में सफल रहीं. इस दौरान मारिजान कैप ने 19.10 की शानदार औसत से 20 विकेट लिए हैं. पिछले सीज़न में कैपिटल्स के लिए मारिजान कैप का साझेदारी तोड़ने की क्षमता महत्वपूर्ण थी. इस लिस्ट में मारिजान कैप पांचवें पायदान पर हैं.