Most Successful Indian Test Captain: इन भारतीय कप्तानों ने टीम इंडिया को जितवाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच, नंबर-1 पर है ये दिग्गज; यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के लिए 49 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान सौरव गांगुली ने 21 टेस्ट मुकाबले जीते हैं, जबकि 13 में शिकस्त झेली. इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन चौथे नंबर पर हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए तैयार है.जिसकी शुरुआत सेंचुरियन (Centurion) में 26 दिसम्बर से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

इंडियन क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ी आए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान काफी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को कुल तीन आईसीसी ट्रॉफी जितवाईं. Year Ender 2023: साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में विराट कोहली अब तक सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीते हैं. विराट कोहली ने कुल 68 टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई की, जिसमें 40 में जीत मिली और 17 में हार का सामना करना पड़ा. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर एमएस धोनी हैं. एमएस धोनी टेस्ट में सबसे सफल कप्तान नहीं बन सके. एमएस धोनी ने कप्तान रहते हुए टीम इंडिया के लिए 60 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 27 में जीत मिली और 18 में हार का मुंह देखा हैं.

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के लिए 49 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान सौरव गांगुली ने 21 टेस्ट मुकाबले जीते हैं, जबकि 13 में शिकस्त झेली. इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन चौथे नंबर पर हैं.

मोहम्मद अज़हरूद्दीन ने अपनी कप्तानी में 47 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 14 में जीत मिली और 14 में हार का सामना किया. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर पांचवें नंबर पर हैं. सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया में 47 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 9 मुकाबलों में जीत मिली और 8 में शिकस्त झेलनी पड़ी.

Share Now

\