Most Successful Captains In ODI Asia Cup History: इन कप्तानों ने वनडे एशिया कप में मचाया हैं कोहराम, जीते है सबसे ज्यादा मुकाबले; देखें पूरी लिस्ट
एमएस धोनी (Image Credits - Twitter/@RCBTweets)

मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. अब टीम इंडिया भी जल्द एलान कर कर सकती है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर सौंपी जा सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 21 अगस्त से पहले टीम का एलान कर सकता है.

एशिया कप में इस बार टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है.

बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. वनडे फॉरमेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान को सौंपी गई है. एशिया कप में कुछ कप्तानों ने अपनी योग्यता और चतुराई से विरोधी टीमों के पसीनें छुड़ाए है.

मिस्बाह उल हक: 70 (जीत प्रतिशत)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने अपनी कप्तानी से एशिया कप में गदर मचाया हैं. एशिया कप में 9 या उससे अधिक मैचों में नेतृत्व करने वाले कप्तानों में मिस्बाह का जीत प्रतिशत (70) का हैं, जो सबसे बेहतर है. मिस्बाह उल हक की कप्तानी में पाकिस्तान ने एशिया कप में 10 में से 7 मैच जीते हैं, जबकि केवल 3 मैच हारे थे. पाकिस्तानी कप्तानों में मिस्बाह उल हक से कम मैच मोईन खान (6) ने जिताए थे.

अर्जुन रणतुंगा: 69.23 (जीत प्रतिशत)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा वनडे एशिया कप के दूसरे सबसे सफल कप्तान के रूप में मौजूद हैं. अर्जुन रणतुंगा ने अपनी कप्तानी में टीम को एशिया कप में 13 में से 9 मुकाबलों में जीत दिलाई थी. इस बीच 4 मैचों में टीम को हार मिली थीं और उनकी जीत का प्रतिशत 69.23 था. अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका वनडे ने 1996 का वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था.

एमएस धोनी: 64.28 (जीत प्रतिशत)

जब बात सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की आती हैं और उसमें महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र न हो ऐसा तो संभव ही नहीं है. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी ने वनडे एशिया कप में भी अपना परचम लहराया था. एमएस धोनी ने एशिया कप में टीम इंडिया को 14 में से 9 मुकाबलों में जीत दिलाई थी. इस दौरान एमएस धोनी का जीत का प्रतिशत 64.28 रहा है.

महेला जयवर्धने: 60 (जीत प्रतिशत)

इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने चौथा स्थान पर हैं. महेला जयवर्धने ने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को वनडे एशिया कप के 10 में से 6 मैचों में जीत दिलाई थी. इस दौरान महेला जयवर्धने की कप्तानी में टीम को 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. महेला जयवर्धने का जीत प्रतिशत 60.00 का रहा था.

सौरव गांगुली: 44.44 (जीत प्रतिशत)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी से एक अलग ही छाप छोड़ा हैं. सौरव गांगुली के नेतृत्व में वनडे एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कोहराम मचाया और 9 में से 4 मुकाबले जीते थे. इस दौरान टीम इंडिया को 5 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था. एशिया कप में सौरव गांगुली की जीत का प्रतिशत 44.44 रहा था.