इस बल्लेबाज ने केवल 16 गेंदों में ठोके 76 रन, भारत के खिलाफ भी जड़ चूका है शतक

अफगानिस्तान के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने बुधवार को दुबई में खेले जा रहे T10 प्रतियोगिता में लाजवाब पारी खेलते हुए मात्र 12 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

अफगानिस्तान के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने बुधवार को दुबई में खेले जा रहे T10 प्रतियोगिता में लाजवाब पारी खेलते हुए मात्र 12 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया. उन्होंने अपने इस पारी के दौरान आठ छक्के और छह चौकों लगाए. मोहम्मद शहजाद ने अपनी 74 रनों की नाबाद पारी के दौरान एक भी डॉट गेंद नहीं खेली, और इस दौरान सिर्फ दो सिंगल लिए.

अफगानिस्तान का यह दिग्गज सलामी बल्लेबाज T10 प्रतियोगिता में राजपूत टीम के लिए शिरकत कर रहा है. मोहम्मद शहजाद ने यह पारी सिंधीज टीम के खिलाफ खेली. शहजाद के इस साहसिक नाबाद 74 रनों की पारी के बदौलत राजपूत टीम ने सिंधीज को दस विकेट से मात दी.

इससे पहले सिंधीज टीम के कप्तान शेन वॉटसन ने 42 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके बदौलत सिंधीज की टीम ने छह विकेट पर 94 रन बनाए. सिंधीज के तरफ से कप्तान शेन वॉटसन के अलावा और कोई बल्लेबाज का बल नही चला. जवाब में उतरी राजपूत टीम ने मोहम्मद शहजाद के शानदार पारी के बदौलत चार ओवर में बिना कोई विकेट खोए 96 रन बनाकर दस विकेट से मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: बारिश के कारण रुका खेल, आस्ट्रेलिया ने बनाये 16.1 ओवरों मे 3 विकेट पर 153 रन

हम आपको बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. युवराज ने 2007 के टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. वहीं, कैरीबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल भी 12 गेंदों में अर्धशतक लगा चुका हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Lanka T10: लंका टी10 टीम के मालिक को मैच फ़िक्सिंग के आरोप में गिरफ़्तार किया गया

ISPL T10 2025 Season 2 Team Names and Owners List: 26 जनवरी को होगा भारतीय स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का आगाज, यहां जानें की टीमों के नाम और मालिकों के बारे में पूरी डिटेल्स

DG Beat MSA, Abu Dhabi T10 League 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को 8 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा, टॉम कोहलर-कैडमोर ने महज 21 गेंदों पर जड़ें 56 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DG vs MSA, Abu Dhabi T10 League 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को दिया 105 रनों का लक्ष्य, फाफ डु प्लेसिस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\