Mohammad Amir ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया ब्रेक, PCB पर लगाया मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट के मैदान से ब्रेक लेने का फैसला किया है. आमिर के इस फैसले को कई जगहों पर बताया जा रहा है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के बाद वनडे और T20 फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. बता दें कि मोहम्मद आमिर को न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिला है.
इस्लामाबाद, 17 दिसंबर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट के मैदान से ब्रेक लेने का फैसला किया है. आमिर के इस फैसले को कई जगहों पर बताया जा रहा है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के बाद वनडे और T20 फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. बता दें कि मोहम्मद आमिर को न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) में जगह नहीं मिला है. जिसकी वजह से उनके रिटायरमेंट की खबरों को और मजबूती मिली है.
आमिर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनजमेंट पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आमिर ने इस वीडियो में पाक टीम के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं इस समय, मुझे नहीं लगता कि मैं मौजूदा मैनेजमेंट के साथ खेल सकता हूं.'
यह भी पढ़ें- पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद अकरम के पीछे हटने से PCB को नहीं मिल पा रहा मुख्य चयनकर्ता
बात करें मोहम्मद आमिर के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में संन्यास की घोषणा करने से पहले पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैच खेलते हुए 67 इनिंग्स में 119 विकेट चटकाए हैं. आमिर के नाम टेस्ट क्रिकेट में चार बार पांच विकेट एवं छह बार चार विकेट लेने का कारनामा है. आमिर का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन खर्च कर छह विकेट है.
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 वनडे मैच खेलते हुए 60 इनिंग्स में 81 और 50 T20 मैच खेलते हुए 50 इनिंग्स में 59 सफलता प्राप्त की है.