मोइन अली: श्रीलंकन चुनौती के लिए तैयार हूं

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली श्रीलंका दौरे के लिए अपने आप को पूरी तरह से तैयार मान रहे हैं. अली जानते हैं कि एक ऑफ स्पिनर होने के नाते उनकी श्रीलंका में क्या अहमियत है. वह टीम के मजबूत स्तंभ हैं.

मोइन अली (Photo credit-twitter)

कोलंबो: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली श्रीलंका दौरे के लिए अपने आप को पूरी तरह से तैयार मान रहे हैं. अली जानते हैं कि एक ऑफ स्पिनर होने के नाते उनकी श्रीलंका में क्या अहमियत है. वह टीम के मजबूत स्तंभ हैं. अली इससे पहले भी श्रीलंका का दौरा कर चुके हैं लेकिन तब से लेकर अब तक अली के अंदर काफी बदलाव आया है और अब वह अपने खेल को पहले से ज्यादा समझने लगे हैं.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अली के हवाले से लिखा, "उस जगह का दौरा करना हमेशा अच्छा होता है जहां आपको पता हो कि आप एक बड़ा रोल निभा सकते हो. इससे आपको अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलता है." अली ने कहा, "आप अच्छा ही करो इस बात की गांरटी कोई नहीं दे सकता. मेरे पास भारत तथा बाकी जगह खेलने का अनुभव है. आपको शांत रहने की जरूरत होती है. आप ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच सकते."

अली ने यहां जारी अभ्यास मैच में 42 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. अली ने कहा, "यह मेरे आत्मविश्वास के लिए अच्छा है कि मैंने उन खिलाड़ियों के विकेट लिए जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव हासिल है. पावरप्ले में उनका विकेट लेना अच्छा था." इंग्लैंड को यहां टेस्ट से पहले वनडे सीरीज खेलनी है. पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम है.

सीरीज के बारे में अली ने कहा, "नंबर-1 टीम होने के नाते आप यहां आकर हार के साथ शुरुआत करना नहीं चाहते हो. जो नीति कोच ट्रेवर बेलिस और इयोन मोर्गन ने लागू की है वह यह है कि हमें मैच आसानी से जीतने हैं. एक टीम के तौर पर आप डगमगाना नहीं चाहते हो."

Share Now

संबंधित खबरें

ENG vs WI 3rd T20I 2024 Scorecard: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज़ में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त, साकिब महमूद, इंग्लिश बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND vs SA 4th T20I 2024 Mini Battle: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत चौथे टी20 वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

IND vs SA 4th T20I 2024 Preview: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में बड़ी जीत के इंतेजार में होगी टीम इंडिया, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

Shikhar Dhawan To Play For Karnali Yaks In NPL 2024: नेपाल प्रीमियर लीग में शिखर धवन की हुई धाकड़ इंट्री, पहले सीजन में कर्णाली याक्स के लिए खेलेंगे भारतीय ‘गब्बर’

\