Moeen Ali Retirement: मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें क्या है रिटायरमेंट के पीछे की वजह
इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बता दें की इंग्लैंड को 11 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु वाइट बॉल सीरीज खेलनी हैं. इस बीच वाइट बॉल सीरीज से बाहर होने के बाद मोईन अली ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
Moeen Ali Retires: इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बता दें की इंग्लैंड को 11 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु वाइट बॉल सीरीज खेलनी हैं. इस बीच वाइट बॉल सीरीज से बाहर होने के बाद मोईन अली ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. मोईन ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं 37 साल का हूं और इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया." "मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेला है. अब अगली पीढ़ी के लिए समय आ गया है, जिसके बारे में मुझे बताया गया. मुझे लगा कि यह सही समय है. मैंने अपना काम कर दिया है." यह भी पढें: Moeen Ali Retires from International Cricket: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान, क्रिकेट जगत में एक युग का अंत
बता दें की मोईन अली ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. इसके बाद 2014 में मोईन ने वनडे और टी20 वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया। मोईन ने बतौर ऑलराउंडर 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले. उन्होंने सभी प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए 6678 रन, आठ शतक, 28 अर्द्धशतक और 366 विकेट लिए हैं. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच गुयाना में टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में इंग्लैंड की हार थी.
मोईन वर्तमान में कैरेबियन में अपना पहला सीपीएल सीजन खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने गत चैंपियन गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स के लिए एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में साइन अप किया है. इसके अलावा आईपीएल 2024 में मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा थे.
अपने सबसे महान क्षण के बारे में मोईन ने कहा, "एशेज और दो विश्व कप जीतना शानदार था, लेकिन व्यक्तिगत दृष्टिकोण से ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेरी टेस्ट हैट्रिक ने हमें मैच जिताया और मुझे इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टी20 अर्धशतक (2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 गेंदों में) बनाने पर गर्व है." बता दें की मोईन अली फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और उन्हें उम्मीद है कि वे आगे चलकर कोचिंग में शामिल होंगे.