भारतीय सनसनी मिताली राज बनी टी -20 फार्मेट की क्वीन, महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों में टॉप पर
मिताली राज (Photo Credit: Grtty Images)

वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी टी -20 महिला विश्वकप में भारत कि स्टार महिला बल्लेबाज मिताली राज ने आयरलैंड के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए 51 रनों कि ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके बदौलत भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 52 रन से हरा दिया. इसी पारी के दौरान मिताली राज ने अपने नाम एक और बड़ा इतिहास जोड़ लिया है. जी हां इस दिग्गज महिला खिलाडी ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (80 पारी में 2283) बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं. इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को भी पीछे छोड़ दिया. पुरुष क्रिकेट के सभी खिलाड़ियों से मिताली राज रनों के मामले में आगे निकल गई हैं.

इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारत के लिए मिताली राज और स्मृति मन्धाना ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. मिताली राज ने इसके बाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 51 रन बनाए. मन्धाना ने 33 रन बनाए. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ही 18 रन बनाने में कामयाब रही. अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिकी और पूरी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए. आयरलैंड की तरफ से किम गार्थ ने 2 विकेट झटके. यह भी पढ़ें- ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: भारत ने जीत की हेट्रिक लगाकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत भी खराब रही. 27 रन के निजी स्कोर पर गैबी लुईस का विकेट गिर गया. इसके बाद क्लैर शिलिंगटन (23) और इसोबेल जॉयस (33) ने कुछ हद तक पारी को सम्भाला. इन दोनों के आउट होने के बाद विकेट पतन शुरू हो गया और रन रेट भी बढ़ गई. पूरे 20 ओवर खेलकर आयरिश टीम 8 विकेट पर 93 रन ही बना सकी. राधा यादव ने 3 और दीप्ती शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. ग्रुप बी में भारतीय टीम तीन मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलियन महिला खिलाडी भारतीय टीम से आगे हैं.