ICC Women's T20 World Cup 2018: इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की पत्नी एलिसा हीली ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड किया अपने नाम

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2018) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) को 8 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया है.

एलिसा हीली (Photo Credit: Instagram)

ICC Women's T20 World Cup 2018: आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2018) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) को 8 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 19.4 ओवरों में सिर्फ 105 रन बना पाई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हीली ने 22 और बेथ मूनी ने 14 रन बनाए. गार्डनर और कप्तान मिग लैनिंग ने 62 रनों की नाबाद साझेदारी की. जहां गार्डनर 33 रन बनाकर नॉट आउट रहीं , वहीं मिग लैनिंग ने भी 28 रनों की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चौथी बार इस खिताब पर कब्जा किया.

ऑस्ट्रेलिया की इस कामयाबी में उसकी विकेटकीपर एलिसा हीली का खास योगदान रहा. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 225 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. आपको बता दें एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं. खास बात ये है कि साल 2015 वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क को भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिला था और इस बार वर्ल्ड टी20 में एलिसा हीली को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. एलिसा और मिचेल स्टार्क क्रिकेट इतिहास के पहले कपल हैं जिन्होंने आईसीसी के टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है.

यह भी पढ़ें-ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: करोड़ो फैंस का टुटा सपना, भारतीय टीम सेमी फाइनल में हारी

इस ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी ने 5 मैचों में 56.23 के औसत 225 रन बनाए. उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले. यही नहीं एलिसा ने 4 मैचों में वीमेन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 5th Test 2025 Milestones: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने गंवाया 10,000 रन का ऐतिहासिक मौका, प्रसिद्ध कृष्णा ने किया यादगार कारनामा, डाले स्पेशल मोमेंट पर एक नजर

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हार कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर! दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेंगे कंगारू, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 3 Scorecard: टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्मीदें टूटी! ऑस्ट्रेलिया ने 5वें टेस्ट में 6 विकेट से हारकर 3-1 से 10 साल बाद बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Virat Kohli Shows Empty Pockets to Crowd at SCG: सिडनी में विराट कोहली ने दिखाई खाली जेबें, स्टीव स्मिथ के आउट होने पर दिलाया 2018 का सैंडपेपर कंट्रोवर्सी की याद; देखें वीडियो

\