India vs Australia 2st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बीच जारी चार टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसी बीच मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) और नाथन लियोन (Nathan Lyon) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है. जी हां एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क प्रैक्टिस सेशन के दौरान पीछे से आकर नाथन लियोन का शॉर्ट्स खींच के भाग जाते हैं. इस दौरान इंटरव्यू ले रहे एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) और नाथन लियोन दोनों खिलाड़ी शरमाने लगते हैं.
हम आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने आज एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन भारतीय कप्तान विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां नाथन लियोन ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सातवीं बार अपना शिकार बनाया है.
.@mstarc56 dacks the 🐐 and @NathLyon421 handles it like a champ!#FoxCricket #AUSvIND pic.twitter.com/wYEPtQqR5R
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 16, 2018
ज्ञात हो कि इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम सयुंक्त रूप से था. लेकिन नाथन लियोन ने इनको पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा अपने नाम कर लिया है. नाथन लियोन से पहले कप्तान विराट कोहली को जेम्स एंडरसन और और स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच-पांच बार अपना शिकार बनाया है